गोरखपुर: गोरखपुर संसदीय क्षेत्र में बीजेपी का दबदबा कायम रहा। यहां पर बीजेपी उम्मीदवार और भोजपुरी एक्टर रवि किशन ने सपा प्रत्याशी काजल निषाद को 103526 वोट से हरा दिया है। वह इस सीट से लगातार दूसरी बार चुनाव जीते हैं। सपा ने भोजपुरी एक्ट्रेस काजल निषाद पर भरोसा जताया था। गोरखपुर में सपा और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला देखा देखा। बसपा ने जावेद सिमनानी को टिकट दिया था। बीजेपी को 585834 तो सपा को 482308 मत हासिल हुए।
पिछले चुनाव में बीजेपी ने दर्ज की थी जीत
गोरखपुर में एक जून को अंतिम चरण में मतदान हुआ था। सपा, बसपा और बीजेपी के सीनियर नेताओं ने अपने उम्मीदवारों के लिए कैंपेन किया था। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में गोरखपुर में बीजेपी उम्मीदवार रवि किशन ने सपा उम्मीदवार रामभुआल निषाद को 301664 वोट से हराया था। बीजेपी को 717122 वोट मिले थे जबकि सपा को 415458 मत मिले थे।
बीजेपी का गढ़ है गोरखपुर
गोरखपुर बीजेपी और सीएम योगी आदित्यनाथ का गढ़ रहा है। योगी आदित्यनाथ 1998 से 2017 तक गोरखपुर के सांसद रहे और वे एकतरफा जीत हासिल करते रहे। साल 2017 में जब योगी आदित्यनाथ यूपी के मुख्यमंत्री बने तो उनके इस्तीफे के बाद हुए उपचुनाव में सपा ने यहां से जीत दर्ज कर सबको चौंका दिया।