Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अयोध्या में BJP नेता बबलू खान पर कुल्हाड़ी से हमला, राम भजन बजाने पर हुआ था विवाद; रोते हुए सुनाई पीड़ा

अयोध्या में BJP नेता बबलू खान पर कुल्हाड़ी से हमला, राम भजन बजाने पर हुआ था विवाद; रोते हुए सुनाई पीड़ा

अयोध्या में बीजेपी नेता बबलू खान पर हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि राम भजन बजाने को लेकर विवाद हुआ और जिसके बाद उनपर कुल्हाड़ी से हमला किया गया है।

Edited By: Amar Deep
Published : Nov 02, 2024 9:20 IST, Updated : Nov 02, 2024 9:34 IST
बीजेपी नेता बबलू खान पर हमला।
Image Source : BABLUKHANBJP1 (X) बीजेपी नेता बबलू खान पर हमला।

अयोध्या: जिले के दर्शन नगर चौकी क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां मिर्जापुर माफी गांव में राम मंदिर समर्थक बबलू खान पर जानलेवा हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि दीपावली के मौके पर राम भजन बजाने को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद मुस्लिम समाज के कुछ लोगों ने किया बबलू खान पर हमला कर दिया। मुस्लिम समाज के लोगों ने राम मंदिर समर्थक बबलू खान और उनके परिवार पर हमला किया। आरोपियों ने कुल्हाड़ी और बांके से हमला किया। हमले की वजह से बबलू खान घायल हो गए हैं। फिलहाल पीड़ित परिवार कोतवाली अयोध्या में पहुंचा है, जहां मामले की शिकायत की गई है।

राम भजन बजाने पर हुआ विवाद

राम मंदिर समर्थक बबलू खान पर जानलेवा हमला का मामला सामने आया है। बबलू खान के ऊपर उनके ही परिवार के लोगों ने रामलला का भजन बजाने को लेकर हमला किया। हमले में बबलू खान और उनके तीन बेटे घायल हो गए। राम मंदिर समर्थक अनीश खान उर्फ बबलू खान ने अयोध्या कोतवाली में इस हमले की सूचना दी है। बबलू खान ने आरोप लगाया कि उनके कैंप कार्यालय पर, जहां पर बीजेपी का झंडा लगा था वहां पर राम भजन बज रहा था, जिसे लेकर उनके मुस्लिम पड़ोसी और पटीदारों ने विरोध किया। भजन पर झूम रहे उनके मित्र के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया। विरोध करने पर उन्होंने अनीश खान उर्फ बबलू और उनके बेटों की पिटाई कर दी।

कुल्हाड़ी, सरिया और बंदूक से हमला

बबलू खान बताया कि हम 2014 से राम मंदिर समर्थन में लगे हुए हैं। इसको लेकर आसपास के मुसलमानों में नाराजगी है। बबलू खान ने बताया कि हमारे कुछ मित्र आए थे, जिन्होंने हमारी गाड़ी को अंदर भजन लगवाया 'राम आएंगे तो अंगना सजाएंगे'। बबलू खान का आरोप है कि गाना बजाने और लोगों के नाचने से आसपास बसे मुस्लिम समाज के लोग नाराज हो गए और उन्होंने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए हमला बोल दिया। हमलावरों ने कुल्हाड़ी, सरिया और बंदूक से हमला किया। (इनपुट- अरविंद)

यह भी पढ़ें- 

यूपी में हिट एंड रन का मामला, BJP नेता के बेटे ने BMW से मारी टक्कर; परिजनों ने सड़क जाम कर किया हंगामा

TMC के दो विधायकों पर हमला, सैकड़ों लोगों की भीड़ ने रोकी कार; चलाई गोलियां

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement