Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूट में मालगाड़ी के इंजन का ब्रेक फेल होने से मचा हड़कंप, बेपटरी कर रोकी गई

चित्रकूट में मालगाड़ी के इंजन का ब्रेक फेल होने से मचा हड़कंप, बेपटरी कर रोकी गई

चित्रकूट के मानिकपुर रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी की शंटिंग कर रहे इलेक्ट्रिक इंजन का अचानक ब्रेक फेल हो गया। मालगाड़ी का इंजन इलेक्ट्रिक था, जिसके कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Updated on: September 08, 2024 12:08 IST
रेल हादसा होने से टला- India TV Hindi
रेल हादसा होने से टला

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में रेल हादसा होने से टल गया। यहां के मानिकपुर रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी की शंटिंग कर रहे इलेक्ट्रिक इंजन का अचानक ब्रेक फेल हो गया। मालगाड़ी के इंजन का ब्रेक फेल होने से गाड़ी रुक नहीं पा रही थी। ब्रेक फेल इंजन को पटरी से बेपटरी करके रोका गया। इस हादसे में मालगाड़ी के चालक को किसी प्रकार की कोई चोट नहीं आई है।

मालगाड़ी का इंजन इलेक्ट्रिक था, जिसके कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। ये घटना शनिवार को तब हुई, जब मालगाड़ी का इंजन शंटिंग करते हुए मानिकपुर रेलवे जंक्शन स्टेशन से प्रयागराज के आउटर की तरफ जा रहा थी। इस दौरान मालगाड़ी के ड्राइवर ने इंजन में ब्रेक लगाया, तो पता चला कि ब्रेक फेल हो गया है। मालगाड़ी को लगभग 15 फीट आगे तक जमीन में धंसा कर रोका गया। 

इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरे 

वहीं, मध्य प्रदेश में जबलपुर रेलवे स्टेशन के पास इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। शनिवार सुबह करीब 5:40 बजे हुई इस दुर्घटना में कोई यात्री घायल नहीं हुआ। जबलपुर स्टेशन पश्चिम-मध्य रेलवे (डब्ल्यूसीआर) क्षेत्र के अंतर्गत आता है। अधिकारी ने बताया कि इंदौर-जबलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस संख्या- 22191 के दो डिब्बे उस समय पटरी से उतर गए, जब ट्रेन जबलपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर- 6 के पास पहुंच रही थी। पटरी से उतरे डिब्बे इंजन के ठीक पीछे थे। पटरी से उतरने की घटना प्लेटफॉर्म से करीब 50 मीटर की दूरी पर हुई।

पश्चिम-मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक (डीसीएम) मधुर वर्मा ने बताया कि ट्रेन का निर्धारित आगमन समय सुबह 5:35 बजे था। यह दुर्घटना सुबह 5:38 बजे हुई, जब ट्रेन जबलपुर स्टेशन में प्रवेश करने वाली थी। लोको पायलट ने तुरंत ट्रेन को रोक दिया और अन्य डिब्बों को बेपटरी होने से बचा लिया। उन्होंने कहा कि इंजन से सटे दो डिब्बे पटरी से उतर गए, लेकिन सौभाग्य से इस घटना में कोई यात्री घायल नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद यात्री ट्रेन से उतर गए और पास की पटरियों पर यातायात लगभग आधे घंटे तक रोक दिया गया। (अनामिका गौड़ की रिपोर्ट के साथ)

ये भी पढ़ें- 

VIDEO: गणेश प्रतिमा के जुलूस पर पथराव के खिलाफ FIR, आक्रोशित भीड़ ने की तोड़फोड़ और मचाया उत्पात

इस राज्य के कुछ जिलों में NRC नंबर देंगे तभी बनेगा आधार कार्ड, CM का बड़ा ऐलान

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement