Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP का शख्स सऊदी गया था बकरी चराने, हत्या के 40 दिन बाद स्वदेश लाया गया शव, जानिए पूरा मामला

UP का शख्स सऊदी गया था बकरी चराने, हत्या के 40 दिन बाद स्वदेश लाया गया शव, जानिए पूरा मामला

सऊदी अरब में 40 वर्षीय शख्स की हत्या किए जाने के बाद परिवार के लोगों ने भारत सरकार से खास अपील की थी। पीड़ित परिजनों ने शव को भारत लाने की मांग सरकार के सामने रखी थी।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Updated on: October 14, 2024 14:05 IST
सउदी अरब में शख्स को ही गई हत्या- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO सउदी अरब में शख्स को ही गई हत्या

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के रहने वाले एक व्यक्ति का शव करीब 40 दिन बाद सऊदी अरब से घर पहुंचा। परिजनों की उपस्थिति में रविवार की देर रात मोहम्मद शकील के शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। शव को भारत लाने के लिए परिजनों ने स्थानीय स्तर से लेकर भारत सरकार तक गुहार लगाई थी।

सऊदी में बकरी चराने का करते थे काम

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सोमवार को बताया कि सदर तहसील के इमरती बिसेन निवासी मोहम्मद शकील (40) सऊदी अरब में बकरी चराने की नौकरी करते थे। करीब 40 दिन पूर्व उनके साथ ही बकरी चराने वाले कुछ लोगों ने धारदार हथियार से मोहम्मद शकील की हत्या कर दी। 

भारत सरकार से लगाई थी गुहार

मालिक की तरफ से इस मामले की परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों ने जिला प्रशासन के माध्यम से भारत सरकार से हस्तक्षेप की मांग करते हुए शव स्वदेश लाने की गुहार लगाई। 

40 दिन बाद स्वदेश लाया गया शव

जिलाधिकारी ने बताया कि विदेश राज्य मंत्री और स्थानीय सांसद कीर्तिवर्धन सिंह के विशेष प्रयास से आखिरकार 40 दिन के बाद सऊदी अरब से शकील का शव भारत लाया गया। शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनों ने रविवार की देर रात शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया। 

मृतक की हैं चार बेटियां

मृतक मोहम्मद शकील की चार बेटियां हैं जिनकी उम्र 12 साल से कम है। शकील के रिश्तेदार निजामुद्दीन ने कहा, 'हम भारत सरकार और गोंडा जिला प्रशासन के आभारी हैं, जिन्होंने हमारी मदद की। विदेश राज्य मंत्री ने मामले में हस्तक्षेप कर शव को भारत लाने में मदद की। हम मांग करते हैं कि विदेश मंत्री आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सऊदी प्रशासन से बात करें।'

भाषा के इनपुट के साथ

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement