Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ट्यूशन से लौट रही थी लड़कियां, मनचलों ने किया पीछा तो बचने के लिए कर डाला 140 किमी का सफर

ट्यूशन से लौट रही थी लड़कियां, मनचलों ने किया पीछा तो बचने के लिए कर डाला 140 किमी का सफर

यूपी के हाथरस की दो लड़कियों ने कुछ लड़कों से बचने के लिए घर से दूर 140 किमी तक का सफर कर डाला है।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published on: August 07, 2024 8:02 IST
प्रतिकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO प्रतिकात्मक फोटो

यूपी से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। प्रदेश के हाथरस जिले की 2 लड़कियां, पीछा कर रहे लड़कों से बचने के लिए अपने शहर से दूर करीब 140 किलोमीटर इटावा पहुंच गई। इसके बाद एक मालगाड़ी के गार्ड ने उनकी मदद की। रेलवे के एक अधिकारी के मुताबिक, रेलवे गार्ड रविनीत आर्य ने बीते 3 अगस्त की रात करीब 11 बजे इटावा रेलवे स्टेशन पर अपनी ड्यूटी करने पहुंचे थे कि उनकी नजर प्लेटफॉर्म की एक बेंच पर परेशान बैठीं दो लड़कियों पर पड़ी इसके बाद गार्ड ने उनकी परेशानी पूछा।

बचने के लिए ट्रेन में चढ़ गईं लड़कियां

अधिकारी ने आगे बताया,"आर्य ने उनसे पूछा कि क्या उन्हें कोई मदद चाहिए। जिस पर लड़कियों ने बताया कि वे हाथरस की रहने वाली हैं और जब वे एक ट्यूशन से लौट रही थीं, तभी कुछ लड़कों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। वे बहुत डर गईं और हाथरस रेलवे स्टेशन में घुस गईं और खुद को बचाने के लिए ट्रेन में चढ़ गईं और ट्रेन वहां से कुछ ही मिनटों में रवाना हो गई।" रेलवे सूत्रों के अनुसार, लड़कियों ने चलती ट्रेन में ही मोबाइल से अपने परिजनों से बात की और पूरी बात बताई, लेकिन परिजनों को भी यह समझ में नहीं आया कि ऐसे हालात में स्थिति को कैसे संभाला जाए और उन्हें कहां उतरने के लिए कहा जाए।

यात्रियों ने सुरक्षित स्थान पर उतरने की दी सलाह

एक अन्य रेलवे अधिकारी ने कहा,"ट्रेन छोटे-छोटे कई स्टेशनों पर रुकी लेकिन वे डर से उतरी नहीं, क्योंकि कुछ यात्रियों ने उनसे सुरक्षित स्थान पर चलने की सलाह दी और उन्हें इटावा रेलवे स्टेशन पर उतरने को कहा। साथ ही कहा कि इटावा एक बड़ा रेलवे स्टेशन है यहां बेहतर यात्री सुविधाएं और मदद मिलेगी। इटावा जंक्शन पर उतरने के बाद लड़कियां किसी से भी बात करने से डर रही थीं और फिर प्लेटफार्म पर एक बेंच पर पूरी तरह से गुमसुम बैठ गईं। इसके बाद वहां से गुजर रहे गार्ड ने उन्हें देख लिया।"

अधिकारियों ने बताया कि गार्ड उन्हें स्टेशन मास्टर के पास ले गया। जिसके बाद स्टेशन मास्टर ने रेलवे पुलिस और बाल कल्याण समिति (CWC) को जानकारी दी गई। इसके बाद लड़कियों को उनके परिवारों के पास सुरक्षित मिलवाया गया।

(इनपुट- PTI)

ये भी पढ़ें:

यूपी: गाजियाबाद के घर में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने महिला समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया

संपत्ति का बंटवारा हो या परिजनों के नाम करना हो, अब 5000 हजार में आराम से हो जाएगा सेटलमेंट, योगी सरकार जनता को देने जा रही यह बड़ी सुविधा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement