Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी में गर्लफ्रेंड की सहेली को सिपाही ने मार डाला, फोन में आपत्तिजनक वीडियो मिले तो खुला राज

यूपी में गर्लफ्रेंड की सहेली को सिपाही ने मार डाला, फोन में आपत्तिजनक वीडियो मिले तो खुला राज

सीओ की जांच में सिपाही पर लगे आरोपी सही निकले। इसके बाद पुलिस ने मृतका का 25 दिन पुराना शव जमीन से निकलवाकर पोस्टमार्टम करवा रही है।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Updated on: May 07, 2024 19:45 IST
यूपी में गर्लफ्रेंड की सहेली को सिपाही ने मार डाला- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV यूपी में गर्लफ्रेंड की सहेली को सिपाही ने मार डाला

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में 25 दिन पहले दफनाए जा चुके 16 वर्षीय शीरी के शव को निकलवाकर उसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पुलिस मौत की असली वजह जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के साथ-साथ अन्य साक्ष्य जुटाने की कोशिश कर रही है। साथ ही पुलिस ने पीलीभीत में तैनात एक सिपाही व उसकी प्रेमिका सहित दो लोगों पर शीरी की हत्या सहित अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। करीब 25 दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में शीरी की मौत हो गई थी। और परिवार वालों ने शीरी की सहेली और स्थानीय थाने में तैनात एक सिपाही पर उसकी हत्या का आरोप लगाया था।

माता-पिता को संदिग्ध लगी मौत

दरअसल, पीलीभीत के जहानाबाद थाना क्षेत्र के अमखिडिया गांव की रहने वाली शीरी अपने दादी-बाबा के साथ घर पर रहती थी। उसके मां-बाप नेपाल में मजदूरी करते हैं। शीरी की मां जाकिरा के अनुसार, 13 अप्रैल को उन्हें बेटी के मौत की खबर मिली। अचानक जवान बेटी की मौत की खबर सुनकर माता-पिता के दिमाग में तरह-तरह के सवाल उठने लगे। माता-पिता तुरंत नेपाल से अपने घर के लिए निकल पड़े लेकिन जब तक घर पहुंचे तब तक बेटी के शव को दफनाया जा चुका था। उन्हें संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने की कहानी सुना दी गई। लेकिन माता-पिता के मन में बेटी की मौत को लेकर शक बना हुआ था और वह अपने स्तर से जांच पड़ताल में लगे हुए थे।

मोबाइल फोन में मिली सिपाही और उसकी प्रेमिका की आपत्तिजनक फोटो

इसी बीच उन्हें शीरी की एक सहेली और स्थानीय थाने में तैनात एक सिपाही के प्रेम प्रसंग की जानकारी मिली। शीरी का टूटा हुआ मोबाइल भी मिल गया। मां जाकिरा ने टूटा हुआ मोबाइल ठीक कराया और चलाने के लिए अपने देवर को दे दिया। देवर ने जब मोबाइल चलाया तो उसमें शीरी की सहेली और सिपाही के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो निकलने लगे। जिसको देख सभी लोग हैरान रह गए। पूरे मामले की शिकायत लेकर परिवार वाले स्थानीय थाना जहानाबाद पहुंच गए और अपनी फरियाद सुनाने लगे लेकिन जिस सिपाही पर आरोप लगा रहे थे वह पूर्व में जहानाबाद थाने में ही तैनात था। इसलिए थाना स्तर पर आरोपियों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं हो सकी। 

सिपाही ने पीड़ित को धमकाकर भगा दिया

इतना ही नहीं पीड़ित परिवार जब आरोपी सिपाही के पास पहुंचा और अपनी बेटी की मौत को लेकर सवाल पूछे तो सिपाही उन्हें धमकाने लगा। बोला अगर मेरी प्रेमिका को कुछ हुआ तो तुझे और तेरे पूरे परिवार को जान से मरवा दूंगा। मैं पुलिस वाला हूं मेरे पास सब इंतजाम है। इसके बाद पीड़ित परिवार न्याय के लिए भटकते हुए पुलिस अधीक्षक के तक पहुंच गया। पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रकरण की जांच स्थानीय पुलिस को न देकर सीओ सदर को सौंपी। 

एसपी ने सीओ को सौंपी जांच

सीओ सदर ने सभी बिंदुओं पर जांच कर साक्ष्य जुटाए और फिर परिजनों की शिकायत सही पाए जाने पर सिपाही व उसकी प्रेमिका सहित अन्य दो लोगों के खिलाफ हत्या व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। साथ ही मौत का कारण स्पष्ट करने के लिए जिलाधिकारी से अनुमति लेने के बाद पुलिस दफनाए गए शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम करवा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जुटाए गए साक्ष्य और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

(पीलीभीत से कुलदीप कल्प की रिपोर्ट)

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement