Tuesday, December 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. झांसी में युवती ने बॉयफ्रेंड के साथ होटल में लगा ली फांसी, घरवाले कर रहे थे किसी और से शादी

झांसी में युवती ने बॉयफ्रेंड के साथ होटल में लगा ली फांसी, घरवाले कर रहे थे किसी और से शादी

झांसी के थाना मऊरानीपुर नगर के टीकमगढ बाईपास पर बने एक होटल के कमरे में युवक और युवती के शव मिलने से सनसनी फैल गयी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Dec 05, 2024 13:22 IST, Updated : Dec 05, 2024 13:27 IST
झांसी में युवती ने बॉयफ्रेंड के साथ होटल में लगा ली फांसी- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV झांसी में युवती ने बॉयफ्रेंड के साथ होटल में लगा ली फांसी

झांसीः उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक लड़की ने अपने प्रेमी के साथ एक होटल में फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने होटल से दोनों के शव बरामद कर लिए हैं। मामला मऊरानीपुर नगर के टीकमगढ बाईपास का है। जानकारी अनुसार, ग्राम स्यावरी की रहने बाली मनीषा अहिरवार का मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ के रहने वाले राहुल अहिरवार से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों एक-दूसरे से शादी भी करना चाहते थे। लेकिन इसके लिए राजी नहीं थे।

होटल में रूम बुक करके लगाई फांसी

परिवार वालों के मना करने के बावजूद राहुल और मनीषा चोरी-छिपे मिलते थे। बताया जा रहा है कि दोनों ने कल मऊरानीपुर स्थित बने एक होटल में कमरा बुक किया था। रूम में मनीषा और राहुल काफी देर तक रूके। बहुत देर होने के कारण कमरे से कोई हलचल नहीं हुई तब होटल कर्मचारियों ने खिड़की से झांक कर देखा तो उनके हांथ पैर फूल गए क्योंकि अंदर लगे पंखे से युवक और युवती फांसी लगाकर लटके हुए थे। 

कमरे का दरवाजा तोड़कर निकाला शव

उन्होंने तुरन्त पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर देखा तो दोनों प्रेमी-प्रेमिका कमरे में लगे पंखे से फंदा लगाकर लटके हुए थे। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। टीम के प्रभारी सुमित कुमार ने अपनी टीम के साथ होटल के कमरे को सील कर साक्ष्य एकत्रित किए और पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस ने दी ये जानकारी

इस पूरे मामले में एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी का कहना है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मऊरानीपुर में बने कामता गेस्ट हाउस में उसके रूम नंबर 206 में लड़का और लड़की एक पंखें से लटके हुए हैं। इस सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची। इसके बाद युवक और युवती के परिजनों को पुलिस ने सूचित किया। 

रिपोर्ट- आकाश राठौर, झांसी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement