Monday, December 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. इंस्टाग्राम वीडियो लाइक करने पर युवक को दिल दे बैठी युवती, होटल में मिले, प्रेग्नेंट हुई तो हो गया फरार

इंस्टाग्राम वीडियो लाइक करने पर युवक को दिल दे बैठी युवती, होटल में मिले, प्रेग्नेंट हुई तो हो गया फरार

युवती ने बरेली के थाना फतेहगंज पश्चिमी में उसने शिकायत की है। युवती का कहना है कि राजेश उसका पति है और उसकी कोख में पलने वाला बच्चा भी राजेश का है। पीड़ित युवती के मुताबिक अगर उसे न्याय नहीं मिलता है तो वह अपने जीवन लीला को समाप्त कर लेगी।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Nov 20, 2024 21:29 IST, Updated : Nov 20, 2024 22:34 IST
प्रेमी से मिलने चेन्नई से बरेली पहुंची युवती
Image Source : INDIA TV प्रेमी से मिलने चेन्नई से बरेली पहुंची युवती

बरेलीः प्यार में धोखा पाई एक युवती यूपी के बरेली में दर-दर भटक रही है। प्यार की चाहत में युवती चेन्नई से बरेली पहुंची लेकिन उस धोखा मिला। जानकारी के अनुसार, चेन्नई की रहने वाली युवती का बरेली के एक युवक से इंस्टाग्राम के जरिए मुलाकात हुई। दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और बातचीत भी करने लगे।

होटल में शारीरिक संबंध बनाने का आरोप

 
युवती का आरोप है कि बरेली का युवक उससे मिलने चेन्नई गया। आरोप है कि होटल के कमरे में उसकी मांग भर करके उससे शारीरिक संबंध भी बनाये। जब उसे पता चला की उसकी प्रेमिका गर्भवती हो गई है तो वह फरार हो गया है। पीड़ित लड़की न्याय की गुहार लगाते हुए बरेली पहुंची है। युवती को नहीं पता था कि उसका प्रेमी उसको धोखा दे देगा।

इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी दोस्ती

चेन्नई से बरेली के फतेहगंज पश्चिमी थाने पर पहुंची पीड़िता के मुताबिक उसको इंस्टाग्राम पर रील बनाने का शौक है और उसकी हर रील पर बरेली का राजेश नामक युवक लाइक करता था। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे के फ़ोन नंबर लिए और बातचीत होने लगी। जब वह एक दूसरे के करीब आए तो दोनों मे प्यार हो गया। इसके बाद युवक उससे मिलने चेन्नई पहुंचा और चेन्नई में उसकी मांग भरने के बाद शारीरिक संबंध बनाए। कुछ समय चेन्नई रुकने के बाद युवती को दिल्ली बुलाया होटल में रुककर यहां पर उसने उसको अपनी पत्नी के रूप में रूम में एंट्री दिलाई। बरेली का युवक चेन्नई में युवती के साथ रहने लगा। दोनों पति-पत्नी की तरह रह रहे थे।

प्रेमिका को चकमा देकर फरार

जब राजेश को चला कि उसकी प्रेमिका गर्भवती हो गई है तो वह उसको वहां चकमा देकर भागकर बरेली आ गया। पीड़िता का ये भी आरोप है बरेली आकर उसने उसके मोबाइल नंबर को भी ब्लॉक कर दिया और जब उसने उसके घरवालों वालों से बात की तो उन्होंने उसको डरा धमका कर जान से मारने की धमकी दी और कहा अगर वह बरेली आ जाएगी तो उसको जान से मार देंगे, लेकिन अपने प्यार की खातिर वहा युवती बरेली पहुंची। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(बरेली से विकास साहनी की रिपोर्ट)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement