Monday, December 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. जरा बच के! मोबाइल चार्जर ने ली युवती की जान, लापरवाही पड़ी भारी

जरा बच के! मोबाइल चार्जर ने ली युवती की जान, लापरवाही पड़ी भारी

यूपी के बलिया जिले में एक युवती की मोबाइल चार्ज करने के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवती चार्ज में लगे चार्जर को बिजली के बोर्ड से हटा रही थी, तभी युवती को करंट लग गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

Edited By: Amar Deep
Published : Dec 01, 2024 19:57 IST, Updated : Dec 01, 2024 19:57 IST
मोबाइल चार्जर निकालते समय लगा करंट।- India TV Hindi
Image Source : PEXELS/REPRESENTATIVE IMAGE मोबाइल चार्जर निकालते समय लगा करंट।

बलिया: यूपी के बलिया जिले में एक युवती की करंट लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जिले के एक गांव में रविवार को मोबाइल चार्ज करने के दौरान युवती को करंट लग गया। वहीं करंट लगने से युवती की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक युवती मोबाइल के चार्जर को बिजली के बोर्ड से हटा रही थी, तभी उसे करंट लग गया। वहीं एक अन्य मामले में महिला की हार्वेस्टर की चपेट में आने से मौत हो गई। 

चार्जर निकालते समय लगा करंट

पुलिस ने बताया कि मामला बांसडीह थाना क्षेत्र के सारंगपुर गांव का है। यहां नीतू (22) चार्ज पर लगे अपने मोबाइल को बिजली के बोर्ड से हटा रही थी। इसी दौरान चार्जर में करंट आ गया, जिससे युवती बुरी तरह से झुलस गई। पुलिस ने बताया कि नीतू के शोर मचाने पर उसकी मां ने उसे छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन उसे भी बिजली का तेज झटका लगा। पुलिस के अनुसार, शोर सुनकर पहुंचे लोगों ने नीतू को किसी तरह डंडे से अलग किया। इसके बाद आनन-फानन में उसे बांसडीह के प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बांसडीह थाना के एसएचओ संजय सिंह ने बताया कि नीतू को मृत अवस्था में सरकारी अस्पताल ले जाया गया था। इस मामले में परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। 

हार्वेस्टर की चपेट में आने से महिला की मौत

वहीं एक अन्य मामले में एक महिला की हार्वेस्टर मशीन की चपेट में आने से मौत हो गई। यह मामला बलिया जिले के ही गड़वार थाना क्षेत्र के सिकरिया खुर्द गांव का है। पुलिस ने बताया कि शनिवार शाम को हथौड़ी गांव में एक महिला बिंदु देवी (50) अपने खेत में काम कर रही थी। तभी वह हार्वेस्टर मशीन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने बताया कि महिला को उपचार के लिए लेकर जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। गड़वार थाना प्रभारी मूल चन्द्र चौरसिया ने रविवार को बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक महिला के पति राधा किशुन राम की तहरीर पर हार्वेस्टर मशीन के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। (इनपुट- एजेंसी)

यह भी पढ़ें-

पिता ने बेटे और बहू पर पेट्रोल छिड़क कर लगाई आग, मामूली बात को लेकर हुआ था विवाद

10 रुपये के लिए बुला ली पुलिस, डेढ़ साल से मांग रहा था गुटखा का बकाया; Video देख नहीं रुकेगी हंसी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement