Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मुख्तार अंसारी के खिलाफ गाजीपुर कोर्ट आज सुनाएगी फैसला, गैंगस्टर एक्ट से जुड़ा है मामला

मुख्तार अंसारी के खिलाफ गाजीपुर कोर्ट आज सुनाएगी फैसला, गैंगस्टर एक्ट से जुड़ा है मामला

बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में आज गाजीपुर की एमपी एमएलए कोर्ट फैसला सुनाने वाली है। बता दें कि इससे पहले अवधेश राय हत्याकांड मामले में मुख्तार को आजावीन कारावास की सजा सुनाई जा चुकी है।

Reported By : Ruchi Kumar Edited By : Avinash Rai Published : Jun 12, 2023 21:20 IST, Updated : Jun 13, 2023 0:12 IST
Ghazipur mp mla court will pronounce verdict against Mukhtar Ansari matter related to gangster act
Image Source : TWITTER मुख्तार अंसारी के खिलाफ गाजीपुर कोर्ट कल सुनाएगी फैसला

बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी को अवधेश राय हत्याकांड मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। ऐसे में अब भी मुख्तार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब गाजीपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में एक और मामले का फैसला आने वाला है। दरअसल गाजीपुर के करंडा थाने के सबुआ गांव के कपिल देव सिंह हत्याकांड और मुहम्मदाबाद के अमीर हसन की हत्या की कोशिश के मामले में मुख्तार अंसारी को आरोपी बनाया गया था। इस बाबत करंडा थाने में मुख्तार अंसारी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। 

गाजीपुर एमपी-एमएलए कोर्ट सुनाएगी फैसला

इन दोनों मामलों को गैंग चार्ट में शामिल किया गया था। हालांकि कपिलदेव सिंह हत्याकांड और मीर हसन की हत्या के प्रयास के मामले में मुख्तार को बरी किया जा चुका है। गैंगस्टर एक्ट में तहत दर्ज मुकदमे में मई में फैसला आना था लेकिन कोर्ट ने फैसले के लिए 13 जून की तारीख लगा दी थी। ऐसे में अब 13 जून को इस मामले में फैसला आएगा। बता दें कि इससे पहले वाराणसी में अवधेश राय हत्याकांड मामले में मुख्तार अंसारी को आजावीन कारावास सुनाई जा चुकी है। बता दें कि अवधेश राय वाराणसी से कांग्रेस नेता अजय राय के भाई थे जिन्हें चेतगंज में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 

मुख्तार के खिलाफ दर्ज 61 मामले

बता दें कि इस मामले में अवधेश राय ने मुख्तार अंसारी समेत कई लोगों को आरोपी बनाया था। वही मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी भी 3 साल की सजा काट रहे हैं। ऐसे में गाजीपुर से उनकी संसद सदस्यता को रद्द कर दिया गया था। बता दें कि मुख्तार अंसारी पर उत्तर प्रदेश, पंजाब, नई दिल्ली में 61 मुकदमे दर्ज हैं। सितंबर 2023 से लेकर अब तक यूपी में मुख्तार को पांच मामलों मे और दिल्ली में एक मामले मे सजा हो चुकी है। अभी वाराणसी की एमपीएमएलए कोर्ट ने मुख्तार को उम्रकैद की सजा सुनाई थी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement