Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पत्नी ने जिंदा पति को ही मृत घोषित कर दिया, 3 साल तक लेती रही विधवा पेंशन, ऐसे खुली पोल

पत्नी ने जिंदा पति को ही मृत घोषित कर दिया, 3 साल तक लेती रही विधवा पेंशन, ऐसे खुली पोल

तारा देवी अपने पति को मृत घोषित कर 2021 से ही प्रति माह 2000 रुपये की विधवा पेंशन ले रही थी। इसकी जानकारी जब राम अवतार को हुई तब उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उसका माथा ठनक गया कि पत्नी ने उसे जीते जी मुर्दा घोषित कैसे कर दिया।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Updated on: November 04, 2024 21:38 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

एक तरफ जहां महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए तीज और करवा चौथ जैसे कठिन व्रत रखती हैं, ताकि उनका सुहाग अमर रहे। वहीं कुछ ऐसी भी महिलाएं हैं जो अपने पति को जिंदा रहते हुए मुर्दा घोषित कर विधवा पेंशन ले रही हैं। ऐसा ही एक मामला यूपी के गाजीपुर से सामने आया है। यहां एक महिला ने कुछ ऐसा ही किया। इसका खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि उसी के पति ने किया जिसे पत्नी ने मृत घोषित कर दिया था। फिलहाल कोर्ट ने पुलिस को इस मामले में कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

2021 से ले रही विधवा पेंशन

अब पति ने अपने ही पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया और कार्रवाई की मांग कर रहा है। यह मुकदमा कोर्ट के आदेश पर गहमर थाना में दर्ज किया गया है। मनिया ग्राम सभा के रहने वाले रामअवतार ने अपनी पत्नी तारा देवी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी उन्हें मृत घोषित कर प्रति माह 2000 रुपये की विधवा पेंशन ले रही हैं। वह प्रोबेशन विभाग से साल 2021 से ही विधवा पेंशन प्राप्त कर रही हैं। इसकी जानकारी जब राम अवतार को हुई तब उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उसका माथा ठनक गया कि पत्नी ने उसे जीते जी मुर्दा घोषित कैसे कर दिया।

कोर्ट ने दिया आदेश

इसी को लेकर रामवतार ने गहमर थाना में 19 जुलाई को एवं 29 जुलाई 2024 को पुलिस अधीक्षक को रजिस्टर डाक के माध्यम से इस पूरे मामले की जानकारी दी। लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तब उसने न्यायालय की शरण ली। उसने गहमर थाने और पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र में इस बात की शिकायत की थी और कहा था- एक तो उसकी पत्नी ने उसके जीते जी उसे मृतक बना दिया और दूसरे उसके द्वारा शासकीय धन का दुरुपयोग किया गया है। लेकिन मुकदमा जब दर्ज नहीं हुआ तो कोर्ट का सहारा लिया और कोर्ट ने इस मामले तारा देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया।

(शशिकांत तिवारी)

यह भी पढ़ें-

कोर्ट में पेशी के लिए आए दामाद को लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से पीटा, पिता-भाई समेत 4 घायल

लड़के को उल्टा लटकाकर सिर के पास रखा जलता कोयला, मिर्च का धुआं भी लगाया; पूर्व CM ने की निंदा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement