Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मंदिर के दानपात्र से कर रहे थे चोरी, पुजारी और सेवादारों ने 2 को पकड़ा, खूब की धुनाई, पुलिस को सौंपा

मंदिर के दानपात्र से कर रहे थे चोरी, पुजारी और सेवादारों ने 2 को पकड़ा, खूब की धुनाई, पुलिस को सौंपा

त्रिवेणी धाम मंदिर में देर रात कुछ अज्ञात बदमाश घुस गए। जैसे ही दान पात्र को बदमाशों ने खोलने का प्रयास किया तभी पुजारी ने शोर मचाया तो बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Sep 26, 2023 15:42 IST, Updated : Sep 26, 2023 15:42 IST
चोरों को मंदिर के...
Image Source : IANS चोरों को मंदिर के पुजारी और सेवादारों ने पकड़ा

गाजियाबाद के थाना शालीमार गार्डन स्थित एक मंदिर में दानपात्र में देर रात करीब 2 बजे चोरों ने चोरी का प्रयास किया। स्थानीय लोगों की मदद से दो चोरों को मंदिर के पुजारी और सेवादारों ने पकड़ा और जमकर धुनाई की। चोर दानपात्र का ताला तोड़कर पैसे चुरा रहे थे।

पुजारी ने शोर मचाया तो बदमाशों ने किया हमला

थाना शालीमार गार्डन क्षेत्र के संडे मार्केट में स्थित त्रिवेणी धाम मंदिर में देर रात कुछ अज्ञात बदमाश घुस गए। मंदिर के पुजारी मदन मोहन शर्मा व अन्य सेवादारों की नींद खुल गई। जैसे ही दान पात्र को बदमाशों ने खोलने का प्रयास किया तभी पुजारी ने शोर मचाया तो बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया।

2 बदमाश पकड़े गए, अन्य की तलाश जारी
कुछ बदमाश तो भाग गए मगर मंदिर में मौजूद सेवादारों ने दो बदमाशों को पकड़ लिया। जिन्हें पुलिस को सौंप दिया गया। एसीपी सूर्यबली ने बताया कि दो लोगों को हिरासत में लिया गया हैं। अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

(इनपुट- IANS)

यह भी पढ़ें-

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement