Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. गाजियाबाद में थूक कांड! तंदूर में सेंकने से पहले रोटी पर थूकने का आरोपी गिरफ्तार

गाजियाबाद में थूक कांड! तंदूर में सेंकने से पहले रोटी पर थूकने का आरोपी गिरफ्तार

रोटी बनाते समय पहले उस पर थूकता था फिर उसे तंदूर में डालता था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने एक्शन लिया।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Jan 10, 2025 21:10 IST, Updated : Jan 10, 2025 21:10 IST
arrested
Image Source : FILE प्रतीकात्मक

गाजियाबाद: गाजियाबाद में थूक कांड का मामला सामने आया है। जिले की खोड़ा पुलिस ने तंदूर में रोटी सेंकने से पहले उस पर थूकने के मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है।  तंदूर में रोटी सेंकने से पहले उस पर थूकने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

 पुलिस के अनुसार, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे उस वीडियो का संज्ञान लेते हुए बृहस्पतिवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें वह तंदूर में डालने से पहले रोटी पर थूकता हुआ दिखाई दे रहा है। यह भोजनालय लोधी चौक पुलिस चौकी के पास स्थित है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान इरफान (20) मूल निवासी नई बस्ती, धामपुर, जिला-बिजनौर के रूप में हुई है, जो रोटी बनाते समय पहले उस पर थूकता था फिर उसे तंदूर में डालता था। खोड़ा पुलिस ने होटल पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया। 

इंदिरापुरम के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि इस संबंध में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग द्वारा सैंपल एकत्र किया गया है। एसीपी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी इरफान के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर विधिक प्रक्रिया पूरी कर उसे जेल भेज दिया गया है। 

तीन लुटेरे गिरफ्तार, नकदी-जेवर बरामद 

कवि नगर इलाके में बुजुर्ग इस्पात व्यापारी और उनकी पत्नी को कथित तौर पर बंधक बनाकर दो नकाबपोश बदमाशों द्वारा चाकू की नोक पर लूटपाट करने के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को तीन लोगों को गिरफ्तार करके लूटी गई नकदी और जेवर समेत अन्य सामान बरामद किया। अधिकारियों ने बताया कि कविनगर में दंपति के घर से 80 लाख रुपये के सोने के आभूषण और 25 लाख रुपये नकद लूटे गए थे। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना मंगलवार को हुई जब चाकू से लैस लुटेरे रामदास गुप्ता (78) और उनकी पत्नी सुमित्रा गुप्ता (75) के घर में घुस गए। 

पुलिस ने शुक्रवार को मुख्य आरोपी चंदन (20) को गिरफ्तार किया जो दंपति के घर में नौकर के तौर पर काम करता था। उसके साथ ओमप्रकाश (20) और सुनील कुमार (28) भी गिरफ्तार किए गए। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) राजेश कुमार ने बताया कि उनके पास से 10.5 लाख रुपये की नकदी और 50 लाख रुपये के आभूषण बरामद किए गए हैं। अधिकारी ने बताया कि शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने दंपति से 80 लाख रुपये के सोने के गहने और 25 लाख रुपये की नकदी लूट ली। अधिकारी ने बताया कि लूटे गए बाकी सामान को बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं। (भाषा)

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement