Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. गाजियाबाद में स्कूटी-बाइक चला रहे नाबालिगों पर कार्रवाई, 91 गाड़ियां हुईं जब्त

गाजियाबाद में स्कूटी-बाइक चला रहे नाबालिगों पर कार्रवाई, 91 गाड़ियां हुईं जब्त

गाजियाबाद में एक हफ्ते में 91 वाहन जब्त करते हुए इन नाबालिगों के पैरेंट्स और वाहन मालिकों पर FIR दर्ज की गई है। कविनगर थाने में 12, नंदग्राम में 8 और कोतवाली में 10 एफआईआर दर्ज की गई है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published on: February 10, 2023 11:47 IST
गाजियाबाद पुलिस- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA गाजियाबाद पुलिस

उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद में दोपहिया वाहन चलाने वाले नाबालिगों पर ट्रैफिक पुलिस सख्त एक्शन लेकर उनके वाहन सीज कर रही है। एक हफ्ते में 91 वाहन जब्त करते हुए इन नाबालिगों के पैरेंट्स और वाहन मालिकों पर FIR दर्ज की गई है। कविनगर थाने में 12, नंदग्राम में 8 और कोतवाली में 10 एफआईआर दर्ज की गई है।

इसके अलावा विजयनगर में 4, साहिबाबाद में 13, टीला मोड़ में 5, लोनी में 4, मधुबन बापूधाम में 5, मोदीनगर में 3, मसूरी में 5, इंदिरापुरम में 7, कौशांबी में 2, मुरादनगर में 4, क्रॉसिंग रिपब्लिक में 3, सिहानी गेट में 3, लिंक रोड में 1 और वेव सिटी थाने में इस तरह की 2 FIR दर्ज हुई है। एडीसीपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने इस ड्राइव को शुरू करने से पहले स्टाफ के साथ एक बैठक लेकर रूपरेखा बनाई थी। कुशवाहा ने बताया कि 18 साल के कम आयु वाले वाहन नहीं चला सकते। 

इन युवकों पर भी हो रही कार्रवाई

इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस उन पर भी एक्शन ले रही है, जिन्होंने 18 की उम्र पार होने के बावजूद लाइसेंस नहीं बनवाया और वाहन चला रहे हैं। इस तरह के मामलों में 149 वाहनों का पुलिस ने चालान काटे। ट्रैफिक पुलिस स्कूल-कॉलेजों में जाकर छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर रही है।

नाबालिगों की हादसों में बड़ी हिस्सेदारी 

एडीसीपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने कहा कि स्कूल-कॉलेज जाने वाले बच्चे 18 साल की उम्र होने से पहले ही बाइक-स्कूटी से चल रहे हैं। सड़क हादसों की स्टडी करने पर ये बात सामने आती है कि हादसों में एक बड़ी हिस्सेदारी नाबालिगों की ओर से वाहन चलाया जाना है।

ये भी पढ़ें-

खुफिया जासूसी कर रहा था चीनी बैलून, अमेरिका के इस दावे पर भड़का चीन, दिया ये जवाब

अंतरिक्ष के क्षेत्र में ISRO को मिली बड़ी कामयाबी, SSLV-D2 का प्रक्षेपण सफल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement