Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महिला दुकानदार से गाली-गलौज और मारपीट, पार्षद की दबंगई का CCTV आया सामने

महिला दुकानदार से गाली-गलौज और मारपीट, पार्षद की दबंगई का CCTV आया सामने

गाजियाबाद से एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें सड़क किराने लगी दुकान में तोड़फोड़ करने के साथ ही सामान फेंका जा रहा है। इसके साथ मारपीट की घटना भी सीसीटीवी में कैद हुई है। इस घटना को लेकर महिला दुकानदार ने स्थानीय पार्षद और उसके भाई पर गाली-गलौज कर बुरी तरह पीटने और लूटपाट करने का आरोप लगाया है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Updated on: May 21, 2024 9:24 IST
पार्षद पर महिला दुकानदार से मारपीट और गाली-गलौज का आरोप- India TV Hindi
पार्षद पर महिला दुकानदार से मारपीट और गाली-गलौज का आरोप

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में महिला दुकानदार ने स्थानीय पार्षद और उसके भाई पर गाली-गलौज कर बुरी तरह पीटने और लूटपाट करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ बलवा, छेड़छाड़, लूट समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला साहिबाबाद के मोहननगर इलाके का है। 

मोहननगर इलाके में सीता देवी अपने पति और दो बेटों के साथ रहती हैं। दंपति एक बंद पड़ी फैक्ट्री में चौकीदारी करते हैं। फैक्ट्री के बाहर सड़क किनारे उनकी चाय की दुकान है। आरोप है कि इस इलाके का पार्षद सुधीर कुमार दुकान लगाने की एवज में छह हजार रुपये महीने की मांग करता है। रविवार रात पार्षद अपने दो भाइयों के साथ दुकान पर पहुंचा और उनकी दुकान से सामान लेकर चल दिया। जब उन्होंने सामान के पैसे मांगे तो वह आग बबूला हो गया और गाली-गलौज कर दुकान हटवाने की धमकी देने लगा।

सड़क किनारे लगी दुकान में तोड़फोड़ 

आरोप है कि महिला के विरोध करने पर उन्होंने अभद्रता की और पीटा भी। महिला का ये भी आरोप है कि पार्षद के भाई ने उसके कान और नाक से सोने के गहने छीनकर तीन हजार रुपये लूट लिए। महिला की शिकायत पर पुलिस ने सोमवार रात को पार्षद सुधीर, उसके भाई संदीप और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इस घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपी, महिला और उसके पति के साथ मारपीट कर रहे हैं और सड़क किनारे लगी दुकान का सामान फेंक कर तोड़फोड़ करते दिखाई दे रहे हैं।

पार्षद पक्ष के लोगों ने मुकदमा दर्ज करने का किया विरोध

इस मामले में एसीपी साहिबाबाद रजनीश उपाध्याय का कहना है कि महिला की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, दूसरी ओर पार्षद के खिलाफ मुकदमा लिखे जाने की सूचना पर उसके पक्ष के लोग देर रात थाने पर पहुंचे। उन्होंने मुकदमा दर्ज करने का विरोध किया। इस दौरान पार्षद पक्ष के लोगों की पुलिस से तीखी नोकझोंक भी हुई। पुलिस की ओर से मामले में निष्पक्ष कार्रवाई के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए। (जुबैर अख्तर की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें- 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement