Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. दिवाली के जश्न के बीच नशे में खूब झूमे नोएडा के लोग, गटक गए 25 करोड़ की शराब

दिवाली के जश्न के बीच नशे में खूब झूमे नोएडा के लोग, गटक गए 25 करोड़ की शराब

दिवाली के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले में शराब की बिक्री को लेकर जानकारी सामने आई है। पिछले साल की अपेक्षा इस साल यहां शराब की बिक्री में 25 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published on: November 04, 2024 14:25 IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

उत्तर प्रदेश का गौतमबुद्ध नगर जिला अक्सर चर्चा में रहता है। चाहे वो सोसाइटीज की समस्या को लेकर हो या विकास की रफ्तार को लेकर हो या फिर त्योहारों पर बिक्री को लेकर। दिवाली का त्योहार बीत गया है। इस बीच, दिवाली के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले में शराब की बिक्री को लेकर जानकारी सामने आई है। पिछले साल की अपेक्षा इस साल यहां शराब की बिक्री में 25 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है। यानी दिवाली के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले के लोग शराब के नशे में भी खूब झूमे हैं।

25 करोड़ की शराब गटक गए 

दिवाली के जश्न के बीच गौतमबुद्ध नगर जिले में लोग 25 करोड़ रुपये की शराब गटक गए, जो पिछले साल की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है। आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पूरे अक्टूबर माह में जिले के लोगों ने 250 करोड़ रुपये शराब पर खर्च किए, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 204 करोड़ रुपये था।

पिछले साल कितनी हुई थी बिक्री?

जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दिवाली पर 29 अक्टूबर से लेकर 1 नवंबर के बीच 25 करोड़ रुपये की अंग्रेजी, देसी शराब और बियर की बिक्री हुई है, जबकि पिछले वर्ष दीपावली की अवधि में 18 करोड़ रुपये की शराब बिक्री थी। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष अक्टूबर में 204 करोड़ रुपये की शराब बिकी थी, जबकि इस वर्ष 250 करोड़ रुपये की बिकी है। श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में शराब की करीब 564 दुकानें हैं, जिनमें विदेशी शराब, देसी शराब, मॉडल दुकान और बीयर की दुकान शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- 

सुकमा में नक्सलियों का आतंक, दो पुलिसकर्मियों पर किया हमला, हथियार लेकर भागे

कटक में मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान झड़प, दुकान और गाड़ियों में भी हुई तोड़फोड़

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement