Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी के बरेली में पुलिसकर्मियों की बेरहमी से पिटाई, रहम की भीख मांगते नजर आए, देखें-वीडियो

यूपी के बरेली में पुलिसकर्मियों की बेरहमी से पिटाई, रहम की भीख मांगते नजर आए, देखें-वीडियो

यूपी के बरेली में दीपावली की रात जुए की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया जिसमें 2 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं पुलिसकर्मियों ने मंदिर में छुपकर अपनी जान बचाई।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Nov 01, 2024 17:09 IST, Updated : Nov 01, 2024 19:04 IST
बरेली में पुलिसकर्मी की बेरहमी से पिटाई
Image Source : INDIA TV बरेली में पुलिसकर्मी की बेरहमी से पिटाई

बरेलीः उत्तर प्रदेश के बरेली में दिवाली की रात एक पुलिसवाले की जमकर पिटाई का मामला सामने आया है। दिवाली की रात जुए की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों को जुआवरियों ने ईट पत्थर और लाठी-डंडे से जमकर पीटा। पिटाई का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें एक पुलिसकर्मी की बेरहमी से पिटाई होते देखा जा सकता है।

9 लोग हिरासत में लिए गए

पिटाई से दो पुलिसकर्मियों को चोट लगी है। इनमें से एक पुलिसवाले को काफी ज्यादा चोटें आई हैं। दोनों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है और हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। उस संबंध में पुलिस ने केस दर्ज कर 9 लोगों को हिरासत में भी लिया है। बाकी अन्य की तलाश जारी है।

मंदिर में छुपकर बचाई अपनी जान

दरअसल बरेली के प्रेम नगर थाना क्षेत्र स्थित अशरफ खा छावनी में दिवाली की रात जुआ हो रहा था। किसी ने पुलिस को सूचना दी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही जुआ खेल रहे लोगों ने उन पर लाठी डंडों और ईट पत्थर से हमला कर दिया। इस हमले में सब इंस्पेक्टर शुभम चौधरी और सिपाही मनीष को गंभीर चोटें आई हैं। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

मारपीट का वीडियो हो रहा वायरल

पुलिस वालों की लाठी डंडों से पिटाई का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 15 सेकेंड के इस वीडियो में दो पुलिसकर्मी दिखाई दे रहे है जिसमें एक पुलिस वाले ने मंदिर में घुसकर अपनी जान बचाई है जबकि दूसरा पुलिसकर्मी पीटता हुआ दिख रहा है। कई लोग लाठी डंडे, ईट पत्थर और लात घुसों से पुलिस वाले को पीट रहे हैं। पुलिस वाला भागकर अपनी जान बचाने की कोशिश कर रहा है।

  

वहीं इस मामले में बरेली के एसपी सिटी मानुष पारिक का कहना है कि प्रेमनगर में जुए की सूचना पर पुलिस गई थी। जिसमें पुलिस पर हमला कर दिया गया। इसमें दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में कठोर कार्यवाही की जाएगी। सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस पर इस तरह का हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

रिपोर्ट- अनूप मिश्रा

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement