Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. खुद को राधा बताने वाले पूर्व IG डीके पांडा से ठगी की कोशिश, 381 करोड़ रुपए से जुड़ा है मामला

खुद को राधा बताने वाले पूर्व IG डीके पांडा से ठगी की कोशिश, 381 करोड़ रुपए से जुड़ा है मामला

खुद को भगवान कृष्ण की दूसरी राधा घोषित करने वाले पूर्व आईजी डीके पांडा के साथ साइबर ठगों ने ठगी की कोशिश की है और 8 लाख रुपए की डिमांड की है।

Reported By : Imran Laeek Edited By : Rituraj Tripathi Published : Oct 29, 2024 20:40 IST, Updated : Oct 29, 2024 20:48 IST
DK Panda
Image Source : FILE पूर्व आईजी डीके पांडा

प्रयागराज: सालों पहले खुद को भगवान कृष्ण की दूसरी राधा घोषित करने वाले पूर्व आईजी डीके पांडा एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। लेकिन इस बार चर्चा उनकी भक्ति की नहीं हो रही है बल्कि वह साइबर ठगों के निशाने पर आ गए हैं। 

क्या है पूरा मामला?

दरअसल पूर्व आई जी DK पांडा के मोबाइल पर साइबर ठगों ने कॉल करके 381 करोड़ जीतने का लालच दिया। इसके बदले में ठगों ने पांडा से 8 लाख रुपए की मांग की और कहा कि ये अमांउट देते ही आपके अकाउंट में 381 करोड़ रुपए आ जाएंगे। 

पांडा ने कहा कि जब उन्होंने पैसा देने से मना किया तो कॉल करने वाले ने उनसे फोन पर अभद्रता की। इसके बाद पांडा ने धूमनगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। बता दें कि डीके पांडा 2007 में खुद को कृष्ण भगवान की दूसरी राधा घोषित करके चर्चा में आये थे।

पुलिस का भी बयान आया सामने 

इस मामले में पुलिस का भी बयान सामने आया है। पुलिस ने कहा, '25 अक्तूबर को दोपहर 3 बजकर 25 मिनट वादी देवेंद्र कुमार पांडा द्वारा ये जानकारी दी गई कि उन्हें एक व्हाट्सऐप कॉल आई, जिसमें उन्हें ऑनलाइन ट्रेडिंग करने के लिए कहा गया। वादी ऑनलाइन ट्रेडिंग करते थे, जिसमें उन्हें बताया गया कि उन्हें 381 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है। इसके लिए उन्हें 8 लाख रुपए जमा करने के लिए कहा गया। वादी ने 8 लाख रुपए जमा नहीं किए और मामले की जानकारी पुलिस को दी।'

पुलिस ने बताया कि धूमनगंज थाने में मामले की एफआईआर दर्ज की गई है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail