Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. 'मैं कोई छुई-मुई नहीं, जो डर के बैठ जाऊंगा...' क्यों भड़के पूर्व IAS अभिषेक सिंह? जानें पूरा मामला

'मैं कोई छुई-मुई नहीं, जो डर के बैठ जाऊंगा...' क्यों भड़के पूर्व IAS अभिषेक सिंह? जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश कैडर 2011 बैच के पूर्व IAS अभिषेक सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म में लिखा कि भविष्य में उन पर किसी भी तरह का आरोप लगाने से पहले दो बार सोच लेना। उन्होंने अपने आलोचकों का करारा जवाब दिया है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Jul 15, 2024 19:03 IST, Updated : Jul 15, 2024 19:10 IST
पूर्व IAS अभिषेक सिंह
Image Source : SOCIAL MEDIA पूर्व IAS अभिषेक सिंह

उत्तर प्रदेश के पूर्व IAS अधिकारी अभिषेक सिंह के UPSC में चयन पर सवाल उठ रहे हैं। वह यूपी कैडर 2011 बैच के पूर्व IAS अधिकारी हैं। उन पर विकलांगता के दावे को लेकर सवाल उठ रहे हैं। अभिषेक सिंह पर आरोप है कि उन्होंने UPSC में चयनित होने के लिए गलत जानकारी दी थी। इन आरोपों के बाद पूर्व IAS अधिकारी अभिषेक सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आरोप लगाने वाले लोगों को जवाब दिया है।

किसी दूसरे के दम पर नहीं चलते

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि भविष्य में मुझ पर आरोप लगाने से पहले दो बार सोच लेना। वह कोई छुई मुई नहीं हैं, जो डर के बैठ के जाएंगे। अपनी प्रतिभा, अपने आत्मविश्वास और अपने साहस के दम चलते हैं और किसी दूसरे के दम पर नहीं चलते हैं।

आलोचना से नहीं पड़ता फर्क

इसके साथ ही उन्होंने लिखा, 'वैसे तो मुझे किसी आलोचना से कोई फर्क नहीं पड़ता है। ये मेरे जीवन काल में पहली बार है, जब वह अपने आलोचकों को जवाब दे रहे हैं। वह इसलिए क्योंकि उनके हजारो समर्थक उनसे कह रहे हैं कि आप जवाब दें नहीं तो हमारा मनोबल टूट जाएगा।'

पूर्व IAS पर लोगों ने उठाए ये सवाल

पूर्व आईएएस अधिकारी ने कहा, 'ये मेरा नैतिक कर्तव्य है कि वह सच्चाई सामने रखें, जिससे उनका भरोसा ना टूटे। तो ये जवाब उनके समर्थकों को समर्पित है ना कि आलोचकों को है।' पूर्व IAS ने कहा कि पहले तो लोगों ने जाति पर ही सवाल उठाया। कहा कि मैं झूठा सिंह हूं, फिर लोगों ने कहा कि वह अपनी नौकरी वापस मांग रहे हैं। अब कुछ लोग कह रहे हैं कि उन्होंने नौकरी विकलांग आरक्षण से ली है।' 

एक्टर बनने के लिए पिछले साल IAS से दिया इस्तीफा

बता दें कि उत्तर प्रदेश कैडर 2011 बैच के पूर्व आईएएस अधिकारी अभिषेक सिंह ने पिछले साल अक्टूबर 2023 में एक्टर बनने के लिए इस्तीफा दे दिया था। अपने डांस और जिम वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अभिषेक सिंह पर विकलांगता के दावे को लेकर सवाल उठ रहे हैं। इन्हीं आरोपों पर उन्होंने करारा जवाब दिया है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement