Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. प्रयागराज में बनेगी देश की पहली डोम सिटी, हिल स्टेशन जैसा दिखेगा महाकुम्भ का नजारा; जान लें किराया

प्रयागराज में बनेगी देश की पहली डोम सिटी, हिल स्टेशन जैसा दिखेगा महाकुम्भ का नजारा; जान लें किराया

प्रयागराज में महाकुम्भ 2025 का आयोजन होने जा रहा है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए तमाम व्यवस्थाएं की जा रही हैं। इसी क्रम में यहां देश की पहली डोम सिटी बनाई जा रही है, जिससे श्रद्धालुओं को महाकुम्भ में हिल स्टेशन जैसी अनुभूति होगी।

Edited By: Amar Deep
Published : Dec 21, 2024 20:16 IST, Updated : Dec 21, 2024 20:16 IST
प्रयागराज में बनेगी देश की पहली डोम सिटी।
Image Source : PTI प्रयागराज में बनेगी देश की पहली डोम सिटी।

प्रयागराज: धर्मनगरी प्रयागराज में महाकुम्भ को लेकर तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। इसके अलावा यहां देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए हर सुविधा का खयाल रखा जा रहा है। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या न हो इसे ध्यान में रखकर कई प्रकार की सुविधाएं दी जा रही हैं। इस बीच आस्था के सबसे बड़े समागम महाकुम्भ में पहली बार आगंतुकों को डोम सिटी में रहने का आनंद मिलेगा। महाकुम्भ नगर के अरैल क्षेत्र में तैयार हो रही डोम सिटी में ठहर कर श्रद्धालु हिल स्टेशन की अनुभूति कर सकेंगे। यह डोम सिटी, पर्यटन विभाग के सहयोग से एक निजी कंपनी तैयार कर रही है। 

51 करोड़ की लागत से बन रही डोम सिटी

कंपनी के निदेशक अमित जौहरी का कहना है कि पर्यटन विभाग की तरफ से सवा तीन हेक्टेयर जमीन कंपनी को मिली है, जिसमें 51 करोड़ रुपये की लागत से देश की पहली डोम सिटी तैयार की जा रही है। अमित जौहरी के मुताबिक, 15 से 18 फीट की ऊंचाई पर स्थापित की जा रही इस डोम सिटी में 360 डिग्री पोली कार्बन शीट के कुल 44 डोम बनाए जा रहे हैं। ये पूरी तरह बुलेट प्रूफ और फायर प्रूफ हैं। पर्यटक इसमें अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ 24 घंटे रहकर कुम्भ का नजारा देख सकते हैं। इसका अनुभव किसी हिल स्टेशन से महाकुम्भ का अवलोकन करने जैसा है। 

एक लाख से ऊपर तक हो सकता है किराया

अमित जौहरी ने बताया कि इस पूरी डोम सिटी में 176 कॉटेज भी बनाए जा रहे हैं, जहां ठहरने की सभी अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद रहेंगी। हर एक कॉटेज में एसी, गीजर और सात्विक आहार की व्यवस्था होगी। कॉटेज का किराया स्नान पर्व के दिन 81,000 रुपये प्रतिदिन और सामान्य दिनों में 41,000 रुपये प्रतिदिन होगा। इसी तरह डोम का किराया स्नान पर्व के दिन 1.10 लाख रुपये प्रतिदिन और सामान्य दिनों में 81,000 रुपये प्रतिदिन निर्धारित किया गया है। डोम की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है। कॉटेज के वातावरण को आध्यात्मिक बनाने के लिए यहां धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन की भी व्यवस्था होगी। (इनपुट- एजेंसी)

यह भी पढ़ें- 

मोहाली में बहुमंजिला मकान भरभराकर गिरी, कई लोगों के दबे होने की आशंका; बचाव कार्य जारी

मंदिर के दानपात्र में गिर गया श्रद्धालु का आईफोन, वापस मांगने पर लौटाने से किया इनकार; जानें पूरा मामला

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement