Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अयोध्या में सरयू तट पर कांवड़ियों पर की गई हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा, सामने आया VIDEO

अयोध्या में सरयू तट पर कांवड़ियों पर की गई हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा, सामने आया VIDEO

अयोध्या में कांवड़ियों पर 150 किलो गेंदा और 100 किलो गुलाब के फूलों की पंखुड़ियों से शिवभक्तों पर पुष्पवर्षा की गई।

Written By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Updated on: July 24, 2023 18:58 IST
Kanwar, Kanwariya, Ayodhya, Shiva devotee, Saryu river, Yogi Adityanath- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV अयोध्या में सरयू तट पर कांवड़ियों पर की गई पुष्पवर्षा

अयोध्या: सावन के महीने में उत्तर प्रदेश का माहौल शिवमय हो जाता है। प्रदेशभर में शिवभक्त नदियों से जल भरकर शिवालयों पर चढ़ाने के लिए ले जाते हैं। इस दौरान वह तमाम परेशानियों का सामना भी करते हैं। यूपी की योगी सरकार भी इन शिवभक्तों के सम्मान में कोई कसर नहीं छोड़ती है। इसी क्रम में सावन के तीसरे सोमवार को भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या में शिवभक्तों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई। इसका एक वीडियो सामने आया है।

ढाई कुंतल फूलों से की गई पुष्पवर्षा 

जानकारी के अनुसार, सरयू नदी के तट पर और नागेश्वर नाथ मंदी और राम की पैड़ी पर मौजूद शिवभक्तों के ऊपर पुष्पवर्षा की गई। इस दौरान मंडलायुक्त गौरव दयाल, आईजी प्रवीन कुमार, जिलाधिकारी नीतीश कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर मजूद रहे। बताया जा रहा है कि इस दौरान 150 किलो गेंदा और 100 किलो गुलाब के फूलों की पंखुड़ियों से शिवभक्तों पर पुष्पवर्षा की गई।  

 Kanwar, Kanwariya, Ayodhya, Shiva devotee, Saryu river, Yogi Adityanath

Image Source : INDIA TV
अयोध्या में सरयू तट पर कांवड़ियों पर की गई पुष्पवर्षा

प्रदेश में कांवड़ियों को कोई परेशान नहीं कर सकता- सीएम योगी 

वहीं इससे पहले मुज्जफरनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि आज प्रदेश में कांवड़ियों को कोई परेशान नहीं कर सकता। सीएम योगी ने कहा, ‘‘आज कांवड़ियों को कोई परेशान नहीं कर सकता, आज तो उन पर सरकार पुष्प वर्षा करा रही है। पहले की सरकारों को ऐसा करने में अपना वोट बैंक खिसकता दिखता था। मगर आज जनता ने जातिवाद से ऊपर उठकर ऐसे लोगों को सत्ता से ही खिसका दिया है।'' 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement