शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि लोग जख्मी हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार, हादसे में कार सवार दो महिलाओं और दो बच्चे समेत 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिनका मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि परिवार शाहजहांपुर से दिल्ली जा रहा था और एक जानवर को बचाने के चक्कर में यह घटना हुई है।
तीन घायलों की हालत नाजुक
घटना थाना मदनापुर क्षेत्र के स्टेट हाईवे पर हुई है। बताया जा रहा है कि रियासत नाम का व्यापारी अपने परिवार के साथ अर्टिका कार से दिल्ली जा रहे थे। इसी दौरान एक जानवर को बचाने को लेकर उनकी कार ट्रक से टकरा गई जिससे एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। हादसे में दो महिलाओं और दो बच्चे समेत एक पुरुष की दर्दनाक मौत हुई है। घायलों में तीन लोगों की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। फिलहाल सभी का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।
घटना के बाद मौके पर जिला अधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक राजेश एस मौके पर पहुंचे है। फिलहाल पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
कासगंज में 27 लोग घायल
वहीं, कासगंज जिले की कोतवाली ढोलना क्षेत्र के कासगंज अतरौली मार्ग पर स्थित नगला साधू के समीप ट्रैक्टर और मैक्स पिकअप में टक्कर हो गई, जिससे इस हादसे में 27 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज़ के लिए कासगंज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा कासगंज जिले के थाना ढोलना क्षेत्र के नगला साधू के समीप हुआ। जंहा एक ट्रैक्टर और मैक्स पिकअप गाड़ी में टक्कर हो गई। जिससे इस हादसे में दोनो वाहनों में सवार 27 लोग घायल हो गए। घायलों के मुताविक मैक्स गाड़ी में सवार लोग किसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर की मैक्स से टक्कर हो गई।
रिपोर्ट- अंकित