Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बारातियों की बस और कार के बीच भीषण टक्कर, 5 लोगों की मौत, चार घायल

बारातियों की बस और कार के बीच भीषण टक्कर, 5 लोगों की मौत, चार घायल

यूपी के हरदोई जिले में कार और बस के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल बताए जा रहे हैं। कार और बस दोनों में बाराती ही सवार थे।

Edited By: Amar Deep
Published on: November 25, 2024 10:04 IST
बस और कार के बीच हुई टक्कर।- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE बस और कार के बीच हुई टक्कर।

हरदोई: जिले में सोमवार की तड़के सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां बारातियों से भरी एक बस और कार के बीच भीषण टक्कर में चार महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं हादसे में चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है और शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

कार और बस दोनों में सवार थे बाराती

घटना के बारे में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र कुमार ने बताया कि यह हादसा मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के गौरी नगर में हुआ। हादसे में कार सवार सीमा (40), प्रतिभा (32), रामलली (45), प्रतिभा (42) और शुभम की मौत हो गई है। पुलिस के मुताबिक शिवराजपुर से बारातियों को लेकर जा रही एक कार मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के गौरी नगर में तड़के करीब तीन बजे बघौली से आ रही एक बस से टकरा गई। बस में भी बाराती ही सवार थे। पुलिस ने बताया कि इस घटना में चार अन्य लोग घायल भी हुए हैं, जिनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। 

सीएम योगी ने जताया शोक

पुलिस ने बताया कि घटना के बाद मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं घायलों का इलाज कराया जा रहा है। वहीं घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर शोक व्यक्ति किया। राज्य सरकार की ओर से इस संबंध में एक बयान जारी किया गया है। जारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिया कि घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनका समुचित उपचार सुनिश्चित करें। इसके अलावा इसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। (इनपुट- एजेंसी)

यह भी पढ़ें- 

आगे चोर पीछे दूल्हा, माला से एक नोट चुराने पर बना स्पाइडरमैन; फिर दे दना दन

कई राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट, दिल्ली में धुंध ने बढ़ाई परेशानी; जानें मौसम का हाल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement