Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी में भीषण सड़क हादसा, अयोध्या से वृंदावन जा रही तीर्थयात्रियों से भरी बस टैंकर से टकराई, 3 की मौत, पांच घायल

यूपी में भीषण सड़क हादसा, अयोध्या से वृंदावन जा रही तीर्थयात्रियों से भरी बस टैंकर से टकराई, 3 की मौत, पांच घायल

बस में सवार सभी तीर्थयात्री गुजरात के रहने वाले हैं। तीर्थयात्री अयोध्या के राम मंदिर के दर्शन करने के बाद वृंदावन जा रहे थे। तभी फिरोजाबाद में भीषण सड़क हादसा हो गया। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Updated on: November 08, 2024 16:43 IST
सड़क हादसे में 3 की मौत- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO सड़क हादसे में 3 की मौत

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में बड़ा हादसा हो गया। जिले के नसीरपुर थाना क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर अयोध्या से वृंदावन जा रही एक यात्री बस शुक्रवार को सड़क पर खड़े एक टैंकर से पीछे से टकरा गई। इससे उसमें सवार तीन तीर्थयात्रियों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल में अन्य पांच घायल यात्रियों का इलाज किया जा रहा है। 

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुआ हादसा

दुर्घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अखिलेश भदौरिया ने बताया कि गुजरात से उत्तर प्रदेश की तीर्थ यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं की एक बस शुक्रवार सुबह एक्सप्रेसवे पर हादसे का शिकार हो गई। यह बस सड़क पर खड़े एक कैंटर से पीछे से टकरा गई जिससे उसमें सवार आठ यात्री बुरी तरह घायल हो गये। 

बस में सवार थे 40 तीर्थयात्री

उन्होंने बताया कि बस गुजरात के करीब 40 तीर्थयात्रियों से भरी थी और अयोध्या से वृंदावन जा रही थी। यह हादसा सुबह छह बजे हुआ। इसके बाद सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।

मृतकों की हुई पहचान

पुलिस अधीक्षक (एसपी) ग्रामीण ने बताया कि अस्पताल में भर्ती घायलों में से राधा बेन (60 वर्षीय) पत्नी कांतिभाई, इशा पटेल (दो वर्ष) पुत्री बीएल पटेल और 13 वर्षीय युग पुत्र मिलन की उपचार के दौरान मौत हो गई। पांच अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। 

परजिनों को दी गई सूचना

इस दुर्घटना के बाद राजमार्ग पर यातायात कुछ देर के लिये बाधित हो गया। काफी देर तक लोगों को अपने वाहन निकालने में दिक्कत का सामना करना पड़ा। कुछ देर बाद इसे शुरू करा दिया गया। पुलिस के मुताबिक, मृतकों के परिजनों को सूचना भेज दी गई है। 

भाषा इनपुट के साथ

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement