Thursday, March 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महाकुंभ मेला क्षेत्र में फिर लगी आग, टेंट से उठीं ऊंची लपटें, कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू

महाकुंभ मेला क्षेत्र में फिर लगी आग, टेंट से उठीं ऊंची लपटें, कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू

प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र में एक बार फिर आग लगी है। हरिहरानंद के टेंट से आग की ऊंची लपटे उठते हुई दिखाई दी हैं। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Feb 07, 2025 11:14 IST, Updated : Feb 07, 2025 11:39 IST
महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी आग
Image Source : ANI महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी आग

प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र में एक बार फिर आग लगी है। इस बार हरिहरानंद के टेंट में आग लगी है। टेंट से ऊंची लपटें उठती हुई दिखाई दी हैं। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना का वीडियो भी सामने आया है।

शंकराचार्य मार्ग स्थित सेक्टर 18 में लगी आग

महाकुंभ मेला क्षेत्र के शंकराचार्य मार्ग स्थित सेक्टर 18 में आग लगी है। टेंट में आग की लपटे उठती हुई दिखाई दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की टीम ने तुंरत ही आग पर काबू पाया। मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

आग लगने के कारणों का लगाया जा रहा पता

पुलिस ने बताया कि मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। खाक चौक थाना के प्रभारी निरीक्षक योगेश चतुर्वेदी ने कहा कि ओल्ड जीटी रोड पर तुलसी चौराहे के पास एक टेंट में आग लग गई है। हालांकि, अग्निशमनकर्मी आग बुझाने में लगे हैं और काफी हद तक उस पर काबू पा लिया गया है। उन्होंने कहा कि मौके पर अग्निशमन विभाग के अधिकारी भी पहुंच गए हैं। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

पहले सेक्टर 22 में लगी थी आग

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही महाकुंभ मेले में सेक्टर 22 के बाहरी क्षेत्र में चमनगंज चौकी के पास एक टेंट में आग लग गई थी। इसकी चपेट में आकर 15 टेंट जलकर खाक हो गए थे। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई थी। 

नहीं हुई थी कोई जनहानि

मुख्य अग्निशमन अधिकारी (कुंभ) प्रमोद शर्मा ने कहा था कि सेक्टर 22 के बाहर चमनगंज पुलिस चौकी क्षेत्र में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसपर तत्काल कार्रवाई करते हुए आग को बुझाया गया। उन्होंने कहा था कि घटनास्थल तक पहुंचने के लिए मार्ग नहीं होने से दमकल की गाड़ियों को आने में दिक्कत हुई थी। हालांकि समय रहते आग को पूरी तरह से बुझा लिया गया और कोई जनहानि नहीं हुई थी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement