
ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक 3 इलाके में कूलर बनाने की फैक्ट्री में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। वहीं आग लगने के बाद इलाके में धुएं का गुबार दूर से भी देखा जा सकता है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 26 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग बुझाने में जुटी हुई हैं। इसके अलावा कूलर की फैक्ट्री स निकली आग की लपटों ने तीन अन्य फैक्ट्रियों को लिया अपनी चपेट में ले लिया। फिलहाल आग ने विकराल रूप ले लिया है। बताया जा रहा है कि वायरिंग में फॉल्ट होने की वजह से आग लगी है। वहीं आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। दमकलकर्मी आग पर काबू पाने में जुटे हैं।
कूलर बनाने वाली कंपनी में लगी आग
वहीं इकोटेक पुलिस थाने के प्रभारी अनिल कुमार पांडे ने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और कोई भी व्यक्ति अंदर नहीं फंसा है। पुलिस ने बताया कि थाना ईकोटेक-तीन क्षेत्र के हबीबपुर गांव के पास स्थित कूलर बनाने वाली ‘ओसियन मोड प्लास्ट’ कंपनी में दोपहर करीब डेढ़ बजे आग लगी, जिसके बाद मौके पर दमकल विभाग की 26 गाड़ियां पहुंचीं। दमकल विभाग के अधिकारी आग बुझाने में जुटे हुए हैं।
कई फैक्ट्रियां चपेट में आईं
बता दें कि प्लास्टिक के कूलर बनाने वाली कंपनी में लगी आग ने आसपास के गोदाम और कुछ अन्य फैक्टरी को भी अपनी चपेट में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि डीसीपी सेंट्रल नोएडा, अन्य अधिकारियों और स्थानीय पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद हैं। अधिकारियों ने बताया कि प्रथम दृष्टया संदेह व्यक्त किया जा रहा है कि भीषण आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट है। पुलिस ने बताया कि दूर से ही आसमान में काले धुएं का गुबार उठता देखा जा सकता था।
दिल्ली में लगी आग
वहीं ऐसे ही एक मामले में पश्चिमी दिल्ली के मनोहर पार्क स्थित एक घर में एलपीजी सिलेंडर से गैस रिसाव हो जाने के कारण भीषण आग लग गई। इस हादसे में दो नाबालिग भाई-बहनों की मौत हो गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार रात करीब आठ बजकर 20 मिनट पर मनोहर पार्क के डब्ल्यूजेड-7 इलाके में हुई। दमकल की दो गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। मौके पर पहुंची टीम ने पुष्टि की है कि आग एलपीजी सिलेंडर से गैस रिसाव होने के कारण लगी थी। पुलिस ने बताया कि मृतक बच्चों की पहचान साक्षी (14) और उसके भाई आकाश (7) के रूप में हुई है।(इनपुट- राहुल ठाकुर व पीटीआई)
यह भी पढ़ें-
पत्नी पर भड़का तो नवजात बच्ची के साथ किया रेप, पिता ने बेरहमी से बेटी को मार डाला; जानें पूरा मामला