
गौतम बुद्ध नगर: जिले के ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में एक गर्ल्स हॉस्टल में आग लगने का मामला सामने आया है। यहां स्थित अन्नपूर्णा गर्ल्स हॉस्टल में गुरुवार की शाम को अचानक आग लग गई, जिसकी वजह से पूरे परिसर में धुआं भर गया। दमकल विभाग की टीम ने अंदर फंसी 160 छात्राओं को सुरक्षित बाहर निकाला। वहीं करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। बताया जा रहा है कि हॉस्टल में लगे एसी का कंप्रेसर फटने से आग लगने की घटना सामने आई है।
एसी का कंप्रेशन फटने से लगी आग
दरअसल, ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित अन्नपूर्णा गर्ल्स हॉस्टल में शुक्रवार शाम को आग लग गई। गुरुवार की शाम 5:25 बजे हॉस्टल की दूसरी मंजिल पर एक कमरे में लगे एसी का कंप्रेशर फटने से आग लगी। वहीं आग लगने से हॉस्टल में धुआं फैल गया। इससे छात्राओं में अफरा-तफरी मच गई। दो छात्राओं ने जान बचाने के लिए दूसरी मंजिल से कूदने का भी साहस किया। इनमें से एक छात्रा को मामूली चोटें आई हैं।
हॉस्टल में मौजूद थीं 160 छात्राएं
वहीं सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया। उन्होंने सीढ़ियों के रास्ते अंदर फंसी 160 छात्राओं को सुरक्षित बाहर निकाला। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें दो छात्राएं आग से बचने के लिए खिड़की से उतरती दिख रही हैं। राहत की बात है कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई।
आग लगने से मची अफरा-तफरी
मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि गुरुवार की शाम करीब 5:25 बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। उन्होंने कहा कि आग लगने से हॉस्टल में काफी धुआं फैल गया था, जिसकी वजह से वहां मौजूद लड़कियों के बीच अफरातफरी मच गई थी। दमकल की टीम ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया। बताया जा रहा है कि हॉस्टल की दूसरी मंजिल पर एक कमरे में लगे एसी का कंप्रेसर फटने से आग लगी। चौबे ने बताया कि दमकल विभाग आग लगने का सटीक कारण पता लगा रहा है। (इनपुट- राहुल ठाकुर)
यह भी पढ़ें-
17 साल से महिला के पेट में थी कैंची, X-Ray हुआ तो उड़ गए होश; पति ने दर्ज कराई शिकायत
दोस्त को भाई मानता था, बीवी को ही लेकर हुआ फरार; पीड़ित ने कहा- '...मेरी भी लाश ड्रम में मिलती'