ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी 14th एवेन्यू के बहुमंजिला इमारत में आग लगने की खबर है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। जानकारी के मुताबिक गौर सिटी 14th एवेन्यू के कई फ्लोर में आग लग गई है। आग लगते ही चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नही है। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़िया पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।
गौर सिटी में कई बहुमंजिला इमारतें
गौर सिटी ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-4 में स्थित है और यहां कई बहुमंजिला इमारतें है। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने किसानों की जमीन का अधिग्रहण कर रिहायशी इलाके डेवलप करने के लिए प्राइवेट बिल्डरों को प्लाट आवंटित किया था। गौर सिटी का एरिया काफी बड़ा है यहां बड़ी संख्या में लोग रहते हैं। यह सिटी लगभग बस चुकी है। ऐसे में आग लगने के बाद सोसायटी में अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे।
ताजा जानकारी मिलने तक आग पर काबू पाने की कोशिशें की जा रही थी। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। वहीं एक बड़े रिहायशी इलाके में आग लगने की घटना फायर सेफ्टी के इंतजामों पर भी सवाल खड़ा करती है।