
गाजियाबाद: शहर के एक वाइन शॉप में आग लगने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक जिले के नंदग्राम थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन में आग लगने की ये घटना सामने आई, जहां देर रात एक बजे वाइन शॉप में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। आनन-फानन में इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और किसी तरह से आग पर काबू पाया। आग लगने की इस घटना में लाखों का सामान जलकर राख हो गया है।
रात को एक बजे लगी आग
दरअसल, गाजियाबाद में मॉडल शॉप व रेस्टोरेंट में देर रात आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि रात में दूर तक आग की लपटें देखी गईं। लपटों के साथ-साथ आसमान में धुएं का गुबार भी फैल गया। रात को 1:16 बजे आग की सूचना फायर स्टेशन और पुलिस को दी गई। इसके बाद फायर ऑफिस से दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से लाखों रुपये का नुकसान होना बताया जा रहा है। वाइन शॉप में अलग-अलग ब्रांड की शराब रखी हुई थी।
दमकल की चार गाड़ियों ने पाया काबू
बता दें कि गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र में राजनगर एक्सटेंशन में BYOB Tha Weekend के नाम से मॉडल वाइन शॉप है। इसमें सभी ब्रांड की शराब बेची जाती है। यहीं पर बाहरी हिस्से में कैंटीन व रेस्टोरेंट भी बना हुआ है, जहां लोग खाना खाने के अलावा ड्रिंक भी करते हैं। रविवार रात इस वाइन शॉप में अचानक आग लग गई। इसके बाद बाहर कैंटीन में रखा सामान भी आग की चपेट में आ गया। आस-पास के लोगों ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम और फायर विभाग को दी। इसके बाद फायर ऑफिस से पहले दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और बाद में दो और गाड़ियों को भेजा गया। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। सीएफओ राहुल पाल का कहना है कि रात में आग की सूचना पर दमकल की गाड़ियां भेजी गई थीं। आग पर पूर्ण रूप से काबू पा लिया गया है। इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है। (इनपुट- जुबेर अख्तर)
यह भी पढ़ें-
BJP प्रदेश अध्यक्ष ने विधायक नंद किशोर गुर्जर को भेजा कारण बताओ नोटिस, 7 दिन में मांगा जवाब