Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. VIDEO: नोएडा ग्रेनो एक्सप्रेस-वे पर दिल्ली से बिहार जा रही बस में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

VIDEO: नोएडा ग्रेनो एक्सप्रेस-वे पर दिल्ली से बिहार जा रही बस में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

यूपी के नोएडा में एक चलती बस में आग लग गई है। हालांकि खबर मिल रही है कि यात्रियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई है। इस घटना में अभी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। देखें वीडियो-

Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Updated on: November 15, 2023 18:58 IST
नोएडा ग्रेनो...- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV नोएडा ग्रेनो एक्सप्रेस-वे पर चलती बस में लगी आग

उत्तर प्रदेश की नोएडा में एक बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई है। नोएडा ग्रेनो एक्सप्रेस-वे पर एक चलती बस में भीषण आग लग गई, जिससे बस में बैठे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई है। जानकारी के मुताबिक, डबल डेकर चार्टेड बस में ये घटना हुई है।यात्रियों से भरी बस दिल्ली से बिहार जा रही थी कि सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के नोएडा ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर बस में आग लग गई है। हालांकि अभी यात्रियों को लेकर कोई बुरी खबर नहीं मिल रही है।

दिल्ली से बिहार जा रही थी बस

नोएडा से बिहार की तरफ जा रही डबल डेकर चार्टर्ड बस में अचानक भीषण आग लग गई। इस बस में तकरीबन 70 यात्री थे। इन यात्रियों ने किसी तरह बस की खिड़कियों से कूद कर अपनी जान बचाई। यह बस दिल्ली आनंद विहार और नोएडा होते हुए बिहार के सिवान जा रही थी। जैसे ही यह बस दिल्ली से नोएडा एक्सप्रेसवे पर पहुंची कि कुछ ही देर बाद इस बस में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर बस को जकड़ लिया। लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड के तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और इस आग को काबू पाया। लेकिन तब तक आग ने पूरी बस को जलाकर खाक कर दिया था।

देखें वीडियो

यात्रियों को हल्की-फुल्की आई चोट

जानकारी के मुताबिक, इस बस में बैठे सभी यात्री सुरक्षित है और कुछ यात्रियों को हल्की-फुल्की चोट आई है और कोई भी जनहानि नहीं हुई है। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस बस की फिटनेस की भी जांच की जा रही है।

(इनपुट- राहुल ठाकुर)

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस में लगी भीषण आग, देखें धधकती बोगियों के VIDEO

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement