उत्तर प्रदेश के नोएडा से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां नोएडा सेक्टर 8 में बुधवार की सुबह-सुबह एक झुग्गी में आग लग गई जिसमें एक ही परिवार के 5 लोग झुलस गए। जिस वक्त झुग्गी में आग लगी तब घर में कुल 5 लोग थे और सभी सो रहे थे। इस हादसे में घर में सो रही 3 नाबालिग बहनों की मौत हो गई है। वहीं, माता-पिता भी आग में झुलस गए हैं। आइए जानते हैं इस दर्दनाक हादसे के बारे में विस्तार से।
कमरे में 5 लोग सो रहे थे
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, नोएडा सेक्टर 8 के जिस घर में आग लगी वहां, कमरे में 5 लोग सो रहे थे। आग सुबह-सुबह लगी इस कारण किसी को भागने का मौके नहीं मिला। बिस्तर पर सो रही 3 नाबालिग लड़कियां बुरी तरह झुलस गईं जिससे अस्पताल में उनकी मौत हो गई।
माता-पिता भी झुलसे
नोएडा के जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने जानकारी दी है कि बच्चियों के पिता भी 60-70% तक जल गए हैं। उन्हें जिला अस्पताल में प्रारंभिक उपचार दिया गया और फिर सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बच्चियों की मां को ज्यादा चोटें नहीं आई हैं। उनका भी प्रारंभिक उपचार किया गया है। जानकारी के मुताबिक, परिवार मैनपुरी का रहने वाला था।
प्रशासन ने क्या बताया?
नोएडा के जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने बताया है कि घर में आग लगने की घटना सुबह 3-4 बजे के बीच हुई है। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम, फायर ब्रिगेड और जिलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। जिलाधिकारी ने बताया कि कहा जा रहा है कि घर में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। फोरेंसिक टीम मौके पर है और जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें- बरेली में भीषण हादसा, ऑल्टो कार और DCM ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की मौत, हादसे के बाद लगा जाम