उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज में केनरा बैंक की एक शाखा में सोमवार शाम अचानक आग लग गई। फायर ब्रिगेड के तुरंत मौके पर पहुंचने से आग को जल्द ही बुझा लिया गया लेकिन आग लगने की घटना का पता चलते ही जान बचाने के लिए कर्मचारी खिड़कियों से कूद गए। आग लगने का एक वीडियो जिसमें , बैंक के कर्मचारियों को खिड़की के माध्यम से कार्यालय से भागते और अग्निशमन अधिकारियों द्वारा बचाव का इंतजार करते हुए इमारत के किनारे पर चलते देखा जा सकता है।
एक अग्निशमन अधिकारी ने कहा कि आग बुझा दी गई है और सभी को बचा लिया गया है। उन्होंने कहा कि आग लगने का कारण संभवत: बिजली का शॉर्ट सर्किट हो सकता है।
देखें वीडियो
जानकारी के मुताबिक हजरतगंज में नवल किशोर रोड पर स्थित सत्या बिजनेस पार्क बिल्डिंग की पहली मंजिल पर सोमवार शाम अचानक से आग लग गई। इस आग में फाइनेंस और रियल एस्टेट कंपनी का दफ्तर जलकर राख हो गया। इस दौरान दफ्तरों में काम करने वाले करीब 30 कर्मचारी भीतर फंस गए और चीख पुकार मच गई। भीतर फंसे लोग खिड़की के शीशे तोड़कर बाहर छज्जे पर आए और फिर स्थानीय लोगों ने सीढि़यां लगाकर उनको उतारा। इस दौरान कई लोग मामूली रूप से चोटिल हो गए हैं।
ये भी पढ़ें
जब्त शराब और पंखे चुराने के आरोप में ASI सहित 5 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, छठा आरोपी फरार