Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. फूलपुर उपचुनाव के SP प्रत्याशी के खिलाफ FIR दर्ज, लगाए गए ये आरोप

फूलपुर उपचुनाव के SP प्रत्याशी के खिलाफ FIR दर्ज, लगाए गए ये आरोप

फूलपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मुजतबा सिद्दीकी के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Oct 29, 2024 0:00 IST, Updated : Oct 29, 2024 0:00 IST
फूलपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मुजतबा सिद्दीकी के खिलाफ FIR दर्ज
Image Source : FILE फूलपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मुजतबा सिद्दीकी के खिलाफ FIR दर्ज

उत्तर प्रदेश की फूलपुर विधानसभा सीट पर उप चुनाव होने हैं। इस बीच समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रत्याशी मुजतबा सिद्दीकी के खिलाफ गंगानगर के सराय इनायत थाने में FIR दर्ज की गई है। डीसीपी (गंगानगर) कुलदीप सिंह गुनावत  के मुताबिक सपा उम्मीदवार मुजतबा सिद्दीकी ने एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत में कथित तौर पर वर्ग विशेष के व्यक्तियों के लिए जातिसूचक शब्द का प्रयोग किया। 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के फूलपुर विधानसभा क्षेत्र इकाई अध्यक्ष राजकुमार गौतम की तहरीर पर सराय इनायत थाने में मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि सिद्दीकी के खिलाफ रविवार को एससी/एसटी अधिनियम और बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।

मुजतबा  सिद्दीकी ने क्या कहा?

FIR दर्ज होने पर सपा नेता मुजतबा  सिद्दीकी ने कहा, "मैंने कभी दलित समाज के खिलाफ कोई अपशब्द नहीं कहा। मीडिया ने मेरी बात को तोड़ मरोड़ कर पेश किया। जिस दलित समाज के बल पर मैं तीन बार विधायक रहा, उनके खिलाफ मैं कैसे कुछ कह सकता हूं।” उन्होंने कहा, “फिर भी यदि मुझसे अनजाने में कोई गलती हो गई हो तो मैं क्षमा मांगता हूं। यह प्राथमिकी मुझे फंसाने और दलित समाज के मन में मेरे प्रति गलत भावना पैदा करने के लिए दर्ज कराई गई है।"

जानकारी दे दें कि मुजतबा सिद्दीकी दो बार सोरांव से और एक बार प्रतापपुर से विधायक रहे हैं। उनको आगामी उप चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने 'इंडिया' गठबंधन के कैंडिडेट के रूप में मैदान में उतारा है।(Input With PTI)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement