
नोएडा रेव पार्टी मामले में एक गवाह को धमकाने के आरोप में यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ गाजियाबाद के नंदग्राम थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अतिरिक्त दीवानी न्यायाधीश प्रतिभा द्वारा 24 जनवरी को आदेश दिए जाने के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई है।
एल्विश यादव ने सौरभ गुप्ता को दी धमकी
‘पीपल फॉर एनिमल’ (PFA) के पदाधिकारी सौरभ गुप्ता, एल्विश यादव द्वारा नोएडा में आयोजित पार्टी में सांप के जहर के संदिग्ध इस्तेमाल से जुड़े मामले में गवाह हैं। उन्होंने आरोप लगाया, ‘एल्विश और उसके समर्थक 10 मई 2024 कई गाड़ियों में सवार होकर राज नगर एक्सटेंशन स्थित उनकी सोसायटी में आए थे और उन्हें धमकी दी।’
गाजियाबाद की नंदग्राम पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
सौरभ गुप्ता ने दावा किया कि उन्होंने इस बारे में नंदग्राम पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद उन्होंने अदालत का रुख किया। सौरभ के भाई गौरव गुप्ता ने एल्विश के खिलाफ नवंबर 2023 में नोएडा में एक पार्टी में सांप के जहर के संदिग्ध इस्तेमाल के आरोप में शिकायत दर्ज कराई थी।
रोजाना जान से मारने की दे रहे धमकी
सौरभ ने आरोप लगाया, ‘जब से नोएडा में मामला दर्ज हुआ है। तभी से एल्विश, हम दोनों भाइयों को झूठे मामले में फंसाने या दुर्घटना कराकर जान से मारने की कोशिश कर रहा है। एल्विश यादव सोशल मीडिया के जरिए रोजाना धमकी दे रहा है।’
पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच
इस मामले में नंदग्राम थाने के प्रभारी धर्मपाल सिंह ने कहा कि सोमवार रात भारतीय दंड संहिता की धारा 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया। एल्विश यादव के खिलाफ इस मामले जांच जारी है।
भाषा के इनपुट के साथ