Tuesday, December 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बस में जा रहे बाराती सीट को लेकर आपस में भिड़े, जमकर चले लात-घूंसे; देखिए घटना का VIDEO

बस में जा रहे बाराती सीट को लेकर आपस में भिड़े, जमकर चले लात-घूंसे; देखिए घटना का VIDEO

बेलदा गांव के पास का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बस में सवार होकर लोग बारात जा रहे थे, तभी सीट बदलने को लेकर बारातियों के बीच जमकर मारपीट हो गई।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Nov 10, 2024 11:48 IST, Updated : Nov 10, 2024 11:48 IST
बस में बारातियों के बीच मारपीट- India TV Hindi
बस में बारातियों के बीच मारपीट

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के कस्बा देवबंद से मुजफ्फरनगर के थाना भोपा क्षेत्र के गांव जौली जा रही एक बारात में सीट बदलने को लेकर बारातियों के बीच जमकर मारपीट हो गई। यह घटना गंगनहर के किनारे बेलदा गांव के पास उस वक्त हुई, जब बस में सवार लोग आपस में भिड़ गए। बाराती एक-दूसरे पर लात, घूंसे और बेल्ट से हमले करने लगे। घटना का वीडियो सामने आया है।

पुलिस ने शांत कराया मामला

इस घटना से बस के अंदर अफरा-तफरी मच गई। घटना को देखकर बस के ड्राइवर ने तुरंत बस को रोक दिया। इस दौरान रास्ते से गुजर रहे कुछ लोगों ने इस मारपीट का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने बस के अंदर पहुंचकर मारपीट कर रहे बारातियों को शांत कराया और उन्हें सही तरीके से बस में बैठाकर स्थिति को काबू में किया। पुलिस ने सभी बारातियों को आगे-पीछे बैठाकर बस को रवाना कर दिया।

बारातियों के परिवारों में हड़कंप

मारपीट की इस घटना के बाद बारातियों के परिवारों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, फिलहाल किसी पर भी कार्रवाई नहीं की गई है। पुलिस यह जांच कर रही है कि इस मारपीट के पीछे क्या वजह थी? बारात की यह घटना अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है, वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। (रिपोर्ट- विजय सैनी)

ये भी पढ़ें-

दिल्ली-NCR में अवैध हथियारों का मुख्य सप्लायर गिरफ्तार, जहांगीरपुरी दंगों से है कनेक्शन

ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, 3 महिलाएं समेत 5 लोगों की मौत

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement