Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. फर्रुखाबाद: भ्रष्टाचार की जांच करने गई टीम के सामने भिड़े आरोपी और फरियादी, लाठी-डंडे देख भागे विकास अधिकारी

फर्रुखाबाद: भ्रष्टाचार की जांच करने गई टीम के सामने भिड़े आरोपी और फरियादी, लाठी-डंडे देख भागे विकास अधिकारी

शिकायत करने वाले और आरोपी पक्ष के बीच विकास अधिकारी के सामने झड़प हो गई। मामले की जांच करने पहुंचे अधिकारी विवाद होता देख मौके से चले गए। घटना का वीडियो भी सामने आया है।

Edited By: Shakti Singh
Published : Dec 07, 2024 9:03 IST, Updated : Dec 07, 2024 9:03 IST
Farrukhabad clash
Image Source : INDIA TV फार्रुखाबाद में दो पक्षों के बीच विवाद

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में अनोखा मामला सामने आया है। यहां भ्रष्टाचार के मामले की जांच करने गई टीम के सामने ही दो पक्ष भिड़ गए। जब बात मारपीट तक पहुंच गई तो जांच टीम के अधिकारी मौके से चले गए। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों पक्षों के लोग विवाद में शामिल दिख रहे हैं। हालांकि, इस घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है।

मामला थाना अमृतपुर क्षेत्र के बालीपट्टी रानी गांव का है। यहां भ्रष्टाचार की जांच करने गए अधिकारी के सामने ही लाठी डंडे चलने लगे। लाठी डंडे चलने से अधिकारी भाग खड़े हुए। भ्रष्टाचार की जांच करने पहुंचे अधिकारियों के सामने दो पक्षों में महाभारत हो गई। दो पक्षों में लाठी डंडे चलने लगे और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। दो पक्षों में मारपीट होती देख अधिकारी जांच छोड़कर अपनी जान बचाकर भागे।

ग्राम प्रधान की हुई थी शिकायत

अनिल नाम के व्यक्ति ने मनरेगा प्रमुख लखनऊ के समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी। इस शिकायत में कहा गया था कि ग्राम प्रधान ने बिना काम कराए पैसे निकाल लिए। शिकायत पर एक्शन लिया गया और उपायुक्त ग्राम विकास विभाग महेंद्र कुमार, डीसी मनरेगा , खंड विकास अधिकारी गांव में जांच करने पहुंचे। जांच अधिकारी कार्यों की समीक्षा के बाद पंचायत घर पहुंचे और दोनों पक्षों को सुनवाई के लिए बुलाया। सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों में गाली गलौज शुरू हो गई। थोड़ी देर बाद बात और बिगड़ गई। दोनों पक्षों के बीच हाथापाई शुरू हो गई और दोनों तरफ के लोगों ने एक दूसरे पर लाठी डंडों से हमला कर दिया।

मौके से भागे अधिकारी

 दोनों पक्ष में हिंसक झड़प होने के बाद अधिकारी जान बचाकर भागे। अधिकारियों के मौके से भागने का वीडियो भी सामने आया है। इसके अलावा दोनों पक्षों के बीच मारपीट और कहासुनी की घटना भी कैमरे में कैद हो गई।

(फर्रुखाबाद से सुरजीत कुशवाहा की रिपोर्ट)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement