Thursday, December 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. VIDEO: नोएडा जा रहे किसान नेता राकेश टिकैत को पुलिस ने रोका, ट्रक में बैठकर भागने की कोशिश की तो पकड़े गए

VIDEO: नोएडा जा रहे किसान नेता राकेश टिकैत को पुलिस ने रोका, ट्रक में बैठकर भागने की कोशिश की तो पकड़े गए

किसान नेता राकेश टिकैत को पुलिस ने अलीगढ़ के टप्पल में रोक लिया है। वह नोएडा जाने की कोशिश कर रहे थे और उनके साथ बड़ी संख्या में भाकियू कार्यकर्ता भी थे।

Reported By : Sanjay Sah Written By : Rituraj Tripathi Published : Dec 04, 2024 16:05 IST, Updated : Dec 04, 2024 16:57 IST
Rakesh Tikat- India TV Hindi
Image Source : FILE राकेश टिकैत

टप्पल: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में हालही में किसान जमा होकर आंदोलन कर रहे थे। ऐसे में पुलिस-प्रशासन किसानों के मूवमेंट पर सख्त नजर बनाए हुए है। खबर है कि आज राकेश टिकैत को भी नोएडा जाने से रोका गया है। राकेश टिकैत को पुलिस ने अलीगढ़ जिले के टप्पल में रोक लिया।

इस दौरान टिकैत के साथ बड़ी संख्या में भाकियू के कार्यकर्ता भी थे। राकेश टिकैत ने पुलिस से बचकर भागने की कोशिश भी की और वह एक ट्रक में बैठकर भागने लगे लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया और पकड़ लिया। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि किसानों की समस्याओं का समाधान न होने पर वह लखनऊ तक ट्रैक्टर यात्रा शुरू करेंगे।

मिली जानकारी के मुताबिक, राकेश टिकैत को अलीगढ़ पुलिस ने हिरासत में लिया है। वह किसान नेताओं की एक मीटिंग करने के लिए नोएडा-ग्रेटर नोएडा जा रहे थे। लेकिन टिकैत और उनके साथियों को रोकने के लिए एक्सप्रेसवे पर ही पुलिस मुस्तैद दिखी और उन्हें उस वक्त पकड़ लिया, जब वह भागने की कोशिश कर रहे थे।

राकेश टिकैत का कहना है कि पुलिस द्वारा किसानों को मजबूर किया जा रहा है कि वह अपने घरों में ही रहें और किसान आंदोलन के लिए नोएडा या ग्रेटर नोएडा ना जाएं। अगर हम ही बंद रहेंगे, तो आप बात किससे करेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि इस तरह से तो आंदोलन रुकेगा नहीं बल्कि और तेज हो जाएगा।

बता दें कि इससे पहले भारतीय किसान यूनियन ने मंगलवार को नरेश टिकैत के नेतृत्व में मुजफ्फरनगर के सिसौली गांव में एक मीटिंग की थी, जिसमें नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन करने का संकल्प लिया गया था। इसके बाद किसानों को जमा होने और सहयोग देने के निर्देश दिए गए थे। 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement