Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. 6 साल की बेटी के कारण एक हफ्ते पहले पति-पत्नी में हुई थी सुलह, तीनों की सड़क हादसे में मौत

6 साल की बेटी के कारण एक हफ्ते पहले पति-पत्नी में हुई थी सुलह, तीनों की सड़क हादसे में मौत

19 दिसंबर को पति-पत्नी के बीच इतना झगड़ा हुआ था कि पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद से दोनों में बोलचाल बंद थी, लेकिन बेटी के बीमार होने पर दोनों में सुलह हो गई थी।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Dec 27, 2024 13:35 IST, Updated : Dec 27, 2024 13:35 IST
road accident
Image Source : FILE PHOTO सड़क हादसा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

बिजनौर (उप्र): एकमात्र संतान की बीमारी के कारण पति-पत्नी के बीच सुलह तो हो गई, लेकिन कुदरत को कुछ और मंजूर था। तीनों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बिजनौर-किरतपुर के बीच मेरठ-पौड़ी नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार मारुति वैन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार रविंद्र, उनकी पत्नी और बेटी की भी मौत हो गई। एक साथ तीन मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। गांव में भी मातम पसरा हुआ है।

बेटी को दवाई दिलाने बिजनौर जा रहे थे दंपति

थाना प्रभारी किरतपुर राकेश कुमार ने बताया कि गांव डबासोवाला उमरी निवासी 35 वर्षीय रवींद्र अपनी पत्नी शीतल (30) और 6 साल की इकलौती बेटी आयुषी के साथ गुरुवार शाम मोटरसाइकिल से किरतपुर से बिजनौर जा रहे थे। रवींद्र अपनी बेटी के लिए दवा लेने जा रहा था। उन्होंने बताया कि गांव बूढ़पुर नैन सिंह के पास सामने से आ रही वैन का टायर फट गया जिससे वैन अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल से टकरा गई। टक्कर लगते ही रविंद्र, शीतल और आयुषी गम्भीर रूप से घायल हो गए।

घायल पिता-पुत्री को एक टाटा सूमो से तुरंत जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जबकि शीतल को थाना प्रभारी राकेश कुमार ने अपनी गाड़ी से अस्पताल भेजा। मेडिकल अस्पताल में घायल दंपती को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घायल आयुषी को रेफर कर दिया, जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया। कुछ देर के बाद आयुषी की भी इलाज के दौरान मौत हो गई।  

19 दिसबंर को पति-पत्नी के बीच हुआ था झगड़ा

पुलिस के अनुसार, रवींद्र और उसकी पत्नी शीतल के बीच 19 दिसंबर को इतना झगड़ा हुआ था कि शीतल की शिकायत पर पुलिस ने रवींद्र को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद से दोनों में बोलचाल बंद थी, लेकिन बेटी के बीमार होने पर दोनों में सुलह हो गई थी। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

Video: मेले में राइड का दरवाजा अचानक खुला, दरवाजे पर लटक गए बच्चे; टला बड़ा हादसा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement