Saturday, March 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महाकुंभ के नाम पर शेयर किया फर्जी वीडियो, 36 सोशल मीडिया अकाउंट्स के खिलाफ केस दर्ज

महाकुंभ के नाम पर शेयर किया फर्जी वीडियो, 36 सोशल मीडिया अकाउंट्स के खिलाफ केस दर्ज

महाकुंभ के नाम पर फर्जी वीडियो शेयर करने वाले और महिलाओं की वीडियो बनाने वालों के खिलाफ पुलिस ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है। इस मामले में अबतक 3 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Reported By : Manish Prasad Edited By : Avinash Rai Published : Feb 21, 2025 20:47 IST, Updated : Feb 21, 2025 20:47 IST
Fake video shared in the name of Maha Kumbh recording of women bathing up police has started action
Image Source : PTI प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रयागराज में महाकुंभ के मद्देनजर स्नान जारी है। इस बीच प्रयागराज पुलिस ने 36 और सोशल मीडिया अकाउंट्स के खिलाफ केस दर्ज किया है। भ्रामक रूप से अन्य स्थानों और घटनाओं की वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट में अपलोड कर महाकुंभ का बताने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। सोशल मीडिया पर ऐसे कई अकाउंट्स हैं जो पाकिस्तानी वीडियोज को भारत का बनाकर बोल रहे हैं। इन सब की डिटेल्स मांगी गई हैं और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि इससे पहले आज ही 103 सोशल मीडिया हैंडल्स के खिलाफ एक्शन लिया जा चुका है। बता दें कि इसी मामले में प्रयागराज के एक यूट्यूबर समेत 3 लोगों को शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

महिलाओं का वीडियो बनाकर बेचा

दरअसल इन तीनों लोगों पर आरोप है कि इन्होंने महाकुंभ में नहीं रही महिलाओं के वीडियो को बनाकर यूट्यूब और टेलीग्राम पर अपलोड और शेयर किया है। पुलिस को शक है कि इन लोगों ने देश के 60-70 अस्पतालों के सीसीटीवी कैमरों को हैक किया है। अस्पतालों के स्त्री रोग विशेषज्ञों के चैंबर में महिलाओं के चेकअप के वीडियो ये लोग लीक करते हैं। बता दें कि जब पुलिस ने छानबीन की तो इनके पास से महिलाओं के आपत्तिजनक फुटेज मिले हैं। वहीं गिरफ्तार आरोपियों ने से 2 लोगों को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया है। इन्हीं से पूछताछ के अधार पर प्रयागराज के यूट्यूबर चंद्रप्रकाश फूलचंद को गिरफ्तार किया गया है।

103 सोशल मीडिया अकाउंट्स के खिलाफ एक्शन

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान चंद्रप्रकाश फूलचंद, अशोक तेली और राजेंद्र पाटिल को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि चंद्रप्रकाश फूलचंद खुद वीडियो बनाता था। साथ ही वह वीडियो को अपने चैनल पर अपलोड कर ऑनलाइन बेचता था। आरोपी के टेलीग्राम पर 100 से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। प्रयागराज के इन आरोपियों के खिलाफ पुलिस ताबड़तोड़ एक्शन ले रही है। प्रयागराज पुलिस ने महाकुंभ में नहाती महिलाओं का चोरी से वीडियो बनाकर डार्क वेब (अश्लील साइट) और दूसरे सोशल मीडिया पर बेचने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है। प्रयागराज पुलिस ने इस मामले में 13 FIR दर्ज की है। साथ ही 103 सोशल मीडिया हैंडल के खिलाफ एक्शन लिया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement