Wednesday, November 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. साढ़े 3 करोड़ के आभूषण देख सर्राफा कारोबारी के स्टाफ ने रची साजिश, सिर्फ 4 घंटे में हो गया खुलासा

साढ़े 3 करोड़ के आभूषण देख सर्राफा कारोबारी के स्टाफ ने रची साजिश, सिर्फ 4 घंटे में हो गया खुलासा

गुरुवार देर रात थाना नागल क्षेत्र में मेरठ के सर्राफा कारोबारी के कर्मचारियों से करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये की कीमत के आभूषण लूटे जाने की सूचना मिली थी। सत्यम और तरुण के बयानों को लेकर संदेह पैदा हुआ और सख्ती से पूछताछ किए जाने के बाद दोनों ने पुलिस के सामने सच उगल दिया।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published on: July 05, 2024 18:31 IST
मेरठ के सर्राफा...- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO मेरठ के सर्राफा कारोबारी के कर्मचारियों से हुई लूट की घटना फर्जी निकली

यूपी के सहारनपुर जिले मे थाना नागल क्षेत्र में मेरठ के सर्राफा कारोबारी के कर्मचारियों से हुई लूट की घटना फर्जी निकली। पुलिस ने एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया और उनके पास से करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये मूल्य के आभूषण भी बरामद कर लिए हैं। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों ने ही फर्जी लूट की साजिश रच दी थी।

जानिए पूरा मामला

सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने बताया कि गुरुवार देर रात थाना नागल क्षेत्र में मेरठ के सर्राफा कारोबारी के कर्मचारियों से करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये की कीमत के आभूषण लूटे जाने की सूचना मिली थी। सजवान ने बताया कि पुलिस को मौके पर कर्मचारी सत्यम शर्मा और चालक तरुण सैनी मिले जिन्होंने बताया कि वे सहारनपुर होते हुए अंबाला से मेरठ लौट रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘दोनों का कहना था कि मोटरसाइकिल पर सवार होकर बदमाशों बंदूक दिखाकर वारदात को अंजाम दिया। मारपीट करने के बाद फरार हो गये।’’

लूट की झूठी कहानी गढ़कर कारोबारी को चपत लगाने की साजिश

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जब सत्यम और तरुण के बयानों को लेकर संदेह पैदा हुआ और सख्ती से पूछताछ किए जाने के बाद दोनों ने सच उगल दिया। उन्होंने कहा, ‘‘दोनों ने लूट की झूठी कहानी गढ़कर कारोबारी को चपत लगाने की साजिश रची थी।’’ उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने आभूषण वाला बैग मेरठ निवासी एक अन्य साथी के पास होने की बात स्वीकार की। सजवान ने बताया कि मेरठ से उनके अन्य साथी को भी पकड़ लिया गया है और आभूषण भी बरामद कर लिए गए। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

बारात घर वापसी के 2 घंटे बाद लटकती मिली दूल्हे की लाश, दुल्हन बेहोश; मंजर देख सिहर उठा परिवार

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement