Tuesday, October 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP: बाबा के भेष में आधा दर्जन युवक, ग्रामीणों ने लात-घूंसों और चप्पलों से पीटा, सामने आई सभी की पहचान

UP: बाबा के भेष में आधा दर्जन युवक, ग्रामीणों ने लात-घूंसों और चप्पलों से पीटा, सामने आई सभी की पहचान

ये सभी युवा गेरुए वस्त्र पहन कर गांव में घूम रहे थे। ग्रामीणों को पहले लगा कि ये सपेरे हैं, जब गांव के लोगों ने इनसे पूछताछ की तो ये कुछ सही से जवाब नहीं दे पाए। गुस्साए ग्रामीणों ने ठगी का आरोप लगाकर इनकी लात-घूसों और चप्पल से जमकर पिटाई कर दी।

Reported By : Atul Singh Edited By : Dhyanendra Chauhan Updated on: October 29, 2024 14:43 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गेरुआ चोला पहन कर ठगी की कोशिश का मामला सामने आया है। ग्रामीणों को ठगी का शक होने पर गेरुआ वस्त्र पहने युवकों की जमकर लात-घूसों से पिटाई कर दी गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। पुलिस ने आरोपी युवकों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।

बाबा के भेष में घूम रहे आधा दर्जन युवक

पुलिस ने बताया कि लखनऊ के गोसाईगंज के सराई महुरा गांव में बाबा के भेष में घूम रहे आधा दर्जन युवकों को बंधक बनाकर पीटा गया है। ग्रामीणों को पहले पता चला की आरोपी सपेरे हैं, लेकिन बाबा के भेष में लोगों को ठगने का काम करते थे। बाबा के भेष में घूम रहे सभी आरोपी हिन्दू हैं। ये सभी मेरठ के रहने वाले हैं। 

लात-घूंसों और चप्पल से पीटा

गांव में ठगी के शक में गुस्साए ग्रामीणों ने सभी की जमकर पिटाई की है। गुस्साए लोगों ने गेरुआ वस्त्र पहने युवकों की लात-घूंसों और चप्पल से पीटा है। गेरुए वस्त्र पहने सभी युवक हाथ जोड़कर ग्रामीणों से माफी मांगते हुए भी दिख रहे हैं। गेरुआ पहने युवकों को गुस्साए ग्रामीणों से बचा कर पुलिस थाने ले आई। गेरुए कपड़े पहने फर्जी बाबाओं की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

ग्रामीणों के सवालों के सही से नहीं दे पाए जवाब

ग्रामीणों ने बताया कि ये सभी युवक गांव में गेरुए वस्त्र पहन कर घूम रहे थे। जब इनसे पूछताछ की गई तो ये सही से किसी सवालों के जवाब नहीं दे पा रहे थे। इसी के बाद ग्रामीणों को शक हो गया कि ये गांव में ठगी करने के उद्देश्य से आए हुए हैं। गुस्साए ग्रामीणों ने इनकी जमकर पिटाई कर दी। बाद में पुलिस इनको अपने साथ ले गई।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement