Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बिना दूल्हे के निकली गैंगस्टर सलमान की बारात, सीधे निकाह में पहुंचा; ‘वलीमा’ में नहीं हो पाएगा शामिल

बिना दूल्हे के निकली गैंगस्टर सलमान की बारात, सीधे निकाह में पहुंचा; ‘वलीमा’ में नहीं हो पाएगा शामिल

सलमान के भाई आमिर ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 11 बजे सलमान का निकाह हो गया। आमिर ने बताया कि सलमान पिछले छह माह से दिल्ली में रहकर क्रॉकरी का कारोबार कर रहा है। उसने दावा किया कि पिछले पांच वर्षों में सलमान के खिलाफ कोई नया मामला दर्ज नहीं हुआ है। इसके बावजूद प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Updated on: November 23, 2024 18:28 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

मेरठ जिले से 6 महीने के लिए जिला बदर किए गए गैंगस्टर सलमान का शुक्रवार रात बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद में निकाह हुआ। शुक्रवार शाम सलमान की बारात मेरठ से बिना दूल्हे के बुलंदशहर रवाना हुई। सलमान अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ बुलंदशहर के सिकंदराबाद अपनी शादी में पहुंचा। हालांकि, निकाह से ठीक पहले प्रशासन द्वारा जिला बदर कर दिए जाने के कारण वह 26 नवंबर को मेरठ में होने वाले अपने ‘वलीमा’ (विवाह समारोह) में शामिल नहीं हो पाएगा। बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद थाना के प्रभारी निरीक्षक रवि रतन सिंह ने सलमान के निकाह के बारे में कोई जानकारी नहीं होने की बात कही। वही, सलमान के भाई आमिर ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 11:00 बजे सलमान का निकाह हो गया।

रिसेप्शन में भी शामिल नहीं हो पाएगा

आमिर ने कहा, ‘‘वलीमा (शादी का रिसेप्शन) 26 नवंबर को मेरठ के कैसल व्यू मंडप में होगा, लेकिन जिला बदर होने के कारण सलमान इसमें शामिल नहीं हो पाएगा।’’ आमिर ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी गुरुवार को जिला बदर का नोटिस देने उनके घर पहुंचे, जिससे परिवार को जवाब देने का समय ही नहीं मिला। उन्होंने कहा, ‘‘सलमान के जिला बदर करने के बारे में हमें पहले से कोई सूचना नहीं दी गई थी। अगर हमें पहले से सूचना दी गई होती तो हम अदालत में अपना पक्ष रख सकते थे। लेकिन अचानक हुई इस कार्रवाई के बाद हम कुछ नहीं कर सकते।’’

दिल्ली में क्रॉकरी का बिजनेस कर रहा सलमान

आमिर ने बताया कि सलमान पिछले छह माह से दिल्ली में रहकर क्रॉकरी का कारोबार कर रहा है। आमिर ने दावा किया, ‘‘पिछले पांच वर्षों में सलमान के खिलाफ कोई नया मामला दर्ज नहीं हुआ है। इसके बावजूद प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है।’’

इसके पहले अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) आयुष विक्रम सिंह ने शुक्रवार को बताया कि कोतवाली क्षेत्र के इस्माइल नगर का निवासी सलमान कुख्यात अपराधी है और उस पर हत्या और जानलेवा हमले समेत रंगदारी मांगने के 12 से अधिक मामले दर्ज हैं। सिंह के अनुसार गिरोह के सरगना सलमान के खिलाफ पुलिस पूर्व में रिपोर्ट भेज चुकी थी।

26 नवंबर को वलीमा में रहेगा पुलिस का पहरा

इस बीच, अपर जिलाधिकारी (नगर) ने गुंडा अधिनियम में सुनवाई के बाद गुरुवार को सलमान को छह माह के लिए जिला बदर कर दिया। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ‘‘सलमान के घर पुलिस टीम भेजकर नोटिस चस्पा करा दिया गया है और यह स्पष्ट हिदायत है कि वह छह माह तक मेरठ की सीमा के अंदर प्रवेश नहीं कर सकता है।’’ सिंह ने कहा, ‘‘इस आदेश का सख्ती से पालन कराया जाएगा।’’ एक अन्य अधिकारी ने बताया कि 26 नवंबर को वलीमा में पुलिस का पहरा रहेगा और अगर सलमान आया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस क्षेत्राधिकारी (कोतवाली मेरठ) आशुतोष कुमार ने कहा, ‘‘वर्दी और सादे कपड़ों में पुलिस टीम वलीमा और सलमान की गतिविधियों पर नजर रखेंगी। अगर वह मेरठ में प्रवेश करता है तो कार्रवाई की जाएगी।’’ (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

रहस्यमय परिस्थितियों में भाई-बहन मृत पाए गए, पुलिस ने जांच की तो मच गई सनसनी

पति करता था रोक टोक, मां-बेटी ने किया ऐसा कांड; सन्न कर देगी पूरी कहानी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement