मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं और सभी दलों के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज करने के लिए अपना पूरा जोर लगा दिया है। इन 9 विधानसभा सीटों में से एक मुरादाबाद जिले की कुंदरकी विधानसभा सीट भी है। शनिवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी कुंदरकी में पार्टी के कैंडिडेट ठाकुर रामवीर सिंह के प्रचार के लिए पहुंचे थे। इस दौरान मंच से ठाकुर रामवीर सिंह ने बेतुका बयान दे दिया। उन्होंने पन्ना प्रमुखों की महत्ता को बताते-बताते कहा कि जब ये डायरी आपके पास रहेगी तो पुलिस भी आपको रोकने का साहस नहीं करेगी।
वायरल हो रहा है बेतुकी बयानबाजी का वीडियो
बता दें कि बीजेपी उम्मीदवार ठाकुर रामवीर सिंह की मंच से बेतुकी बयानबाजी का वीडियो वायरल हो रहा है। मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा में उपचुनाव को लेकर बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन रखा गया जिसमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह के अलावा कई जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी शामिल हुए थे। इसी कार्यक्रम में ठाकुर रामवीर सिंह ने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए पहले तो चुनावी टिप्स दिए और बाद में पन्ना प्रमुख वाली डायरी को दिखाते हुए कहा कि जब आप लोग (पन्ना प्रमुख) कुंदरकी उपचुनाव जीत जाओगे तो ये डायरी बहुत काम आएगी।
‘किसी सिपाही में इतना साहस नहीं होगा कि…’
रामवीर सिंह ने डायरी दिखाते हुए कहा, ‘मोटरसाइकिल से जाते समय अगर कोई सिपाही इसी चौराहे पर पकड़ लेगा तो यही डायरी दिखा देना जिसमें पन्ना प्रमुख की पूरी डिटेल होगी। इसके बाद आरसी, ड्राइविंग लाइसेंस और किसी बीमे का कागज की जरूरत नहीं पड़ेगी। यही डायरी आपका लाइसेंस होगी। किसी सिपाही में इतना साहस नहीं होगा कि आपकी मोटरसाइकिल को रोक ले।’ बाद में ठाकुर रामवीर सिंह का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बता दें कि मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा में 13 नवंबर को उपचुनाव होना है जिसको लेकर बीजेपी ने विधानसभा में अलग-अलग कार्यक्रम चलाए हैं। (रिपोर्ट: राजीव शर्मा)