Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. इटावा सफारी पार्क में शेरनी 'सोना' के 5वें शावक ने भी तोड़ा दम, दूध पीने के बाद हुई उल्टी; इलाज के दौरान मौत

इटावा सफारी पार्क में शेरनी 'सोना' के 5वें शावक ने भी तोड़ा दम, दूध पीने के बाद हुई उल्टी; इलाज के दौरान मौत

इटावा सफारी पार्क में शेरनी सोना ने अपने पांचवें शावक को भी खो दिया। सोना के पांचवें शावक की शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात मौत हो गई। इससे पहले शेरनी सोना के चार शावकों की मौत हो चुकी थी।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Aug 14, 2023 18:42 IST, Updated : Aug 14, 2023 18:46 IST
प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

उत्तर प्रदेश के इटावा सफारी पार्क में सोना नाम की शेरनी के पांचवें शावक की भी मौत हो गई। सफारी पार्क की एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इटावा सफारी पार्क की निदेशक दीक्षा भंडारी ने बताया कि शेरनी सोना के पांचवें शावक की भी शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात में मौत हो गई। उन्होंने बताया कि शेरनी सोना ने पांच शावकों को जन्म दिया था, जिसमें चार शावकों की पहले ही मौत हो चुकी थी। भंडारी ने बताया कि शनिवार की शाम खाने में शावक को दूध दिया गया और दूध पीने के कुछ समय बाद उसने उल्टी कर दी। इसे देखकर सफारी के डॉक्टरों ने आनन-फानन में उसका इलाज शुरू किया। शावक का दो घंटे इलाज हुआ, लेकिन उसने दम तोड़ दिया। शावक को बचाया नहीं जा सका। 

इलाज के दौरान शावक की मौत

दीक्षा भंडारी ने बताया कि शावक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भारतीय पशु चिकित्‍सा अनुसंधान संस्‍थान (आईवीआरआई) बरेली भेजा गया है। उपनिदेशक जय प्रकाश सिंह ने सोमवार को बताया कि सफारी की शेरनी सोना ने 06 जुलाई को एक शावक, 09 जुलाई को दिन में एक शावक और रात्रि में दो शावकों (एक मृत अवस्था में) और 10 जुलाई को एक मृत शावक को जन्म दिया था। 9 जुलाई को पैदा हुए जीवित बचे शावकों में एक घायल था, दूसरा अत्यंत कमजोर, जिससे दोनों की मौत हो गई थी। 6 जुलाई को पैदा हुए शावक को शेरनी सोना ने त्याग दिया था और उसे अपना दूध नहीं पिलाती थी, इसलिए उसको सफारी के देखभाल केंद्र में चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया था। हालांकि, 12-13 अगस्त की रात्रि में दूध पीने और फिर उल्टी होने के बाद इलाज के दौरान इस शावक की भी मौत हो गई। 

सफारी में 19 शेर-शेरनियों का कुनबा 

उपनिदेशक सफारी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में सफारी में 19 शेर-शेरनियों का कुनबा मौजूद है। यहां 'शेर प्रजनन केंद्र' में 11 शावकों का जन्म हो चुका है, लेकिन इनमें से छह शावकों की मृत्यु हो चुकी है। सिंह ने बताया कि जानकार और वैज्ञानिक शेरनी द्वारा पांच शावकों का जन्म देना दुर्लभ घटना मानते हैं। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर रविवार को प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, "इटावा शेर सफारी में आखिरकार शेरनी सोना के पांचवें और अंतिम शावक को भी उप्र सरकार बचा नहीं पाई, जबकि इसके लिए सपा ने उप्र सरकार को कई बार आगाह किया था। इस मामले में बीजेपी सरकार से मौन से अधिक कुछ भी अपेक्षा करना व्यर्थ है।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement