Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. जौनपुर के इंजीनियर समेत परिवार के 4 लोगों का शव बेंगलुरू में मिला, परिजनों ने जताई मर्डर की आशंका

जौनपुर के इंजीनियर समेत परिवार के 4 लोगों का शव बेंगलुरू में मिला, परिजनों ने जताई मर्डर की आशंका

जौनपुर के मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के कमालपुर मुहल्ला के मूल निवासी इंजीनियर अनूप कुमार गुप्ता और उसकी पत्नी और दो बच्चों का संदिग्ध परिस्थिति में शव कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक किराए के मकान में मिला है।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Jan 07, 2025 23:36 IST, Updated : Jan 07, 2025 23:46 IST
इंजीनियर अनूप कुमार गुप्ता और उसकी पत्नी
Image Source : INDIA TV इंजीनियर अनूप कुमार गुप्ता और उसकी पत्नी

जौनपुरः जौनपुर जिले के मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के कमालपुर मुहल्ला के मूल निवासी की अनूप कुमार गुप्ता और उनकी पत्नी व दो बच्चों का संदिग्ध परिस्थितियों में शव कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में मिला। एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से परिवार में मातम पसरा है। बेंगलुरु की सदाशिव पुलिस इस मामले को आत्महत्या बता रही है। वहीं, परिजनों का कहना है कि यह आत्महत्या नहीं, हत्या है। इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए।

परिजनों ने जताई मर्डर की आशंका

जानकारी के अनुसार, अनूप कुमार गुप्ता बेंगलुरु में रहकर एक निजी कंपनी में सॉफ्टवेयर कंसल्टेंट के तौर पर काम करते थे। सोमवार की सुबह में बेंगलुरु के एक किराए के मकान में अनूप कुमार गुप्ता (38) उनकी पत्नी राखी उर्फ रिया (35) पुत्री अनुप्रिया (6) पुत्र प्रियांश (3) का शव किराए के घर में एक कमरे में संदिग्ध परिस्थिति में पाया गया। बंगलुरू पुलिस के मुताबिक संदेह है कि दंपति ने पहले अपने बच्चों को जहर दिया और फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल आत्महत्या के पीछे का कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। हालांकि परिजनों को आशंका है कि यह मर्डर है। 

 
घटना का पता सोमवार की सुबह तब चला जब घरेलू सहायिका रेशमा काम पर आई और बार-बार कोशिश करने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर महिला ने देखा तो दरवाजा खुला हुआ था। जैसे ही वह घर के अंदर कमरे में जाती है तो अनूप और उसकी पत्नी समेत दोनों बच्चों का शव कमरे में पड़ा हुआ था। महिला ने तुरंत इसकी इसकी जानकारी पड़ोसियों को दी। मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 अनूप की ठीक थी आर्थिक आय 

अनूप के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक थी। परिजनों के अनुसार, अनूप का ड्राइवर मूर्ति व रेशमा समेत दो सहायकों को हर महीने 15000 रुपये वेतन देता था। घर का किराया लगभग तीस हजार रुपए प्रति माह था। उसकी महीने की आय दो लाख रुपए थी। हालांकि सदाशिव नगर पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। परिजनों ने बताया कि अनूप कभी भी आर्थिक तंगी से नहीं थी। वह रविवार को शाम 4:00 बजे अपने बड़े भाई अमित गुप्ता को फोन कर बताया कि सोमवार को 11:00 बजे पुंडुचेरी घूमने के लिए परिवार के साथ जा रहा हूं। वह बहुत खुश भी था। उसने ऐसी कोई भी समस्या नहीं बताई।

परिजनों का कहना है की घटना की हो सीबीआई जांच 

परिजनों का कहना है कि अनूप अपने परिवार के साथ कभी भी आत्महत्या नहीं कर सकता। इस घटना की सीबीआई जांच होनी चाहिए। घटना की जानकारी मिलते ही घर पर लोगों के आने जाने का सिलसिला जारी है। परिजन घटना की जानकारी मिलते ही बेंगलुरु के लिए निकल चुके हैं। अनुप की शादी फरवरी 2017 में प्रयागराज में हुई थी। 12 अक्टूबर को बेटी अनुप्रिया, बेटा प्रियांश का जन्म दिन परिजनों ने मनाया गया था। पत्नी रिया नौकरी कर रही थी लेकिन दो साल पहले बेटे की देखभाल के लिए नौकरी से इस्तीफा दे दिया था।

रिपोर्ट- सुधाकर शुक्ला, जौनपुर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement