लखनऊः उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बीच निर्वाचन आयोग ने चार पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। साल 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी पी.वी. रामाशास्त्री को पुलिस महानिदेशक कारागार प्रशासन बनाया गया है। 1990 बैच के आईपीएस एस.एन. साबत को पुलिस महानिदेशक सीबीसीआईडी बनाया गया है। अभी वे पुलिस महानिदेशक कारागार प्रशासन की जिम्मेदारी देख रहे थे।
किसे कहां मिली तैनाती
1992 के आईपीएस आनन्द स्वरुप को अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय लखनऊ बनाया गया है। वहीं, 1996 बैच के डा० एन. रविन्दर को अपर पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिदेशक केजीएसओ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इन सभी अधिकारियों को तुरंत अपना पदभार ग्रहण करने को कहा गया है।
पांच राज्यों के अधिकारियों का किया था ट्रांसफर
इससे पहले अप्रैल में चुनाव आयोग ने पांच राज्यों असम, बिहार, ओडिशा, झारखंड और आंध्र प्रदेश में आठ जिला मजिस्ट्रेटों और 12 पुलिस अधीक्षकों के स्थानांतरण आदेश जारी किया था। स्थानांतरित किए गए सभी अधिकारियों को अपने निकटतम कनिष्ठ अधिकारी को प्रभार सौंपने के लिए कहा गया है और हटाए गए लोगों को लोकसभा चुनाव पूरा होने तक कोई चुनाव ड्यूटी नहीं सौंपी जाएगी। आदेश में संबंधित राज्य सरकारों को आयोग को आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के नामों का एक पैनल भेजने का निर्देश दिया गया था।