प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने गुरुवारको देश के 13 ठिकानों पर छापेमारी की। यह छापेमारी उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली समेत कई राज्यों में की गई। बता दें कि पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति से जुड़े बालू खनन केस के तहत यह छापेमारी की गई है। बता दें कि ईडी ने गायत्री प्रजापति, उनकी पत्नी और बेटे के अलग-अलग ठिकानों यानी लखनऊ, अमेठी, मुंबई, दिल्ली समेत कुल 13 जगहों पर छापेमारी की। बता दें कि छापेमारी अब भी जारी है, इसके लिए राज्य पुलिस की मदद ली जा रही है।
कई ठिकानों पर ईडी की रेड
बता दें कि अमेठी स्थिति आवास विकास कॉलोनी और गंगागंज मोहल्ले में जब ईडी ने रेड की तो उस दौरान गायत्री प्रजापति और पत्नी महाराजी देवी और छोटा बेटा अनुराग प्रजापति घर के अंदर मौजूद हैं। वहीं गायत्री प्रजापति के करीबी और उनकी महिला मित्रा गुड्डा देवी के अमेठी स्थिति आवास पर भी ईडी ने छापेमारी की है। बता दें कि गुरुवार की सुबह 7 बजे चार गाड़ियों में ईडी की टीम पुलिस बल के साथ छापेमारी करने पहुंची। बता दें कि गायत्री प्रजापति की करीबी महिला के नाम पर सुल्तानपुर रोड और गोसाईगंज में करोड़ों की जमीन है। दरअसल जब यूपी पुलिस के एक बड़े अफसर से इस महिला का विवाद हुआ था, तो अफसर के खिलाफ महिला ने थाने में एफआईआर कराई थी।
जेल में हैं गायत्री प्रजापति
गायत्री प्रजापति हमीरपुर अवैध खनन मामले में आरोपी हैं। अवैध खनन घोटाले की जांच सीबीआई कर रही है। पिछले दिनों सीबीआई की ओर से पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को पूछताछ के लिए तलब किया था। हालांकि, अखिलेश यादव इस पूछताछ में शामिल नहीं हुए थे। अब गायत्री प्रजापति के ठिकानों पर ईडी की टीम के छापे से हड़कंप मच गया है। बता दें कि गायत्री प्रसाद वर्तमान में जेल में हैं। तो वहीं अवैध खनन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम उनके और उनके करीबियों के ठिकाने पर छापे मार रही है।