नोएडा: सोमवार 23 अक्टूबर को नवरात्रि का धूमधाम से समापन हो गया। अब मंगलवार को देशभर में बड़े उत्साह के साथ दशहरा पर्व मनाया जाएगा। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में कई जगहों पर मेले का आयोजन हो रहा है। शाम को रावण का दहन भी किया जाएगा। इस लिहाज से गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने मंगलवार को दोपहर 2 बजे से ट्रैफिक विभाग ने कई मार्गों पर डायवर्जन किया है जो देर रात तक लागू रहेगा। इसीलिए अगर आप घर से निकल रहे हैं तो इन डायवर्शन पर जरूर ध्यान दें।
वाहनों के लिए ये मार्ग रहेंगे पूरी तरह से बंद
नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने जो एडवाइजरी जारी की है उसके मुताबिक, सेक्टर-12-22 और 56 तिराहे से स्टेडियम की ओर आना प्रतिबंधित रहेगा। सेक्टर-10 और 21 की तरफ से स्टेडियम, 12-22, 56 तिराहे तक वाहन नहीं आ सकेंगे। सेक्टर-8, 10, 11, 12 शिवानी फर्नीचर चौक से स्टेडियम एवं स्पाईस मॉल की ओर वाहन नहीं आ-जा सकेंगे। सेक्टर-12 स्थित मेट्रो अस्पताल चौराहे से चौड़ा मोड़, एडोब, रिलायंस चौराहे की ओर वाहनों को नहीं आने दिया जाएगा। सेक्टर-31 और 25 चौराहे से स्पाईस मॉल की ओर वाहनों के प्रवेश पर रोक होगी।
सेक्टर-22, 23, 24 कोतवाली से एडोब, रिलायंस चौराहा, सेक्टर-21-25 स्पाईस मॉल चौक की ओर नहीं आ सकेंगे। सेक्टर-22, 23 और 54 तिराहे से वाहन एडोब चौराहे की ओर नहीं आ सकेंगे। सेक्टर 20, 21, 25 और 26 जलवायु विहार से सेक्टर-21-25 स्पाईस मॉल की तरफ वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। कोस्ट गार्ड तिराहा सेक्टर-24 से एनटीपीसी अंडरपास के ऊपर यू-टर्न लेकर सेक्टर-12-22 चौराहे की ओर वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।
इन वैकल्पिक मार्गों का कर सकते हैं इस्तेमाल
कुछ मार्ग हैं जिनको वैकल्पिक मार्गों के रूप में रखा गया है जिनमें सेक्टर-19 टेलीफोन एक्सचेंज चौराहे की ओर से सेक्टर-12-22-56 तिराहे की ओर होकर जाने वाला यातायात सेक्टर-10-21 यू-टर्न से जलवायु विहार चौराहे से निठारी होकर सेक्टर-31-25 चौराहा होते हुए गंतव्य को जा सकेगा। सेक्टर-12-22-56 तिराहे से स्टेडियम चौराहे की ओर वाहन सेक्टर-57 चौराहा, सेक्टर-31-25 चौराहे से जा सकेंगे।
सेक्टर-12-22-56 तिराहे से रजनीगंधा चौराहे की ओर जाने वाले वाहन मेट्रो अस्पताल चौराहा, सेक्टर-8, 10, 11, 12 चौराहा, हरौला, झुंडपुरा होकर जा सकेगा। सेक्टर-27 डीएम चौराहे से जलवायु विहार, स्पाईस मॉल, एडोब चौक की ओर जाने वाले वाहन जलवायु विहार चौराहे से सेक्टर-31-25 चौराहा, गिझौड़ चौक होकर जा सकेंगे।