Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बिना सिंदूरदान के ही दर्जनों वर-वधू ने रचा ली शादी, ऐसे हुआ फर्जीवाड़े का खुलासा

बिना सिंदूरदान के ही दर्जनों वर-वधू ने रचा ली शादी, ऐसे हुआ फर्जीवाड़े का खुलासा

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में 236 जोड़ों की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत जिला प्रशासन की ओर से शादी कराई गई, जिसमें दर्जन भर से ऊपर ऐसे वर और वधू रहे, जिन्होंने सिंदूरदान नहीं किया।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Updated on: November 29, 2023 19:05 IST
 मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना - India TV Hindi
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना

उत्तर प्रदेश: हिंदू समाज में विवाह एक महत्वपूर्ण अंग माना गया है, जिसमें सिंदूरदान के बिना शादी अधूरी मानी जाती है। गाजीपुर जनपद में आज यानी बुधवार को 236 जोड़ों की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत जिला प्रशासन की ओर से शादी कराई गई, जिसमें दर्जन भर से ऊपर ऐसे वर और वधू रहे, जिन्होंने सिंदूरदान नहीं किया, या फिर सिर्फ माथे पर टीका लगा दिया। इस फर्जी वादे को खुद जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल और मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा मंच पर प्रमाण पत्र देते समय पकड़ा गया और फिर उन लोगों का सही से सिंदूरदान करने के बाद उन्हें प्रमाण पत्र सौंपा गया।

गाजीपुर के आरटीआई मैदान में आज जिला प्रशासन की ओर से 236 गरीब परिवार के लड़कियों का हाथ पीला कराया गया। इसके लिए सामूहिक रूप से विवाह मंडप बनाया गया और गायत्री परिवार की ओर से पूरी शादी को संपन्न कराया गया। इस शादी के गवाह जिला पंचायत अध्यक्ष, मुख्य विकास अधिकारी, नगर पालिका अध्यक्ष सहित तमाम अधिकारी बने।

 मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना

Image Source : INDIATV
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना

इस शादी समारोह में जहां सभी शादी की विधियां अपनाई गईं, वहीं सिंदूरदान के वक्त एक बड़ा खेल देखने को मिला, जब 236 में से करीब आधे से अधिक जोड़ों ने कन्या को सिंदूरदान करने के बजाय उनके माथे पर सिंदूर लगाया या फिर बहुत सारे जोड़ों ने सिंदूरदान तक नहीं किया। इस दौरान जब मुख्य अतिथि और मुख्य विकास अधिकारी की ओर से उन्हें प्रमाण पत्र देने के लिए मंच पर बुलाया गया, तब इस फर्जीवाड़े को पकड़ा गया और उनके मंच पर ही सिंदूरदान कर प्रमाण पत्र सौंपा गया।

 मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना

Image Source : INDIATV
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना

इस बारे में जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि यह मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना है, जो काफी महत्वपूर्ण है, खासकर गरीब परिवार की लड़कियों के लिए। वहीं, उन्होंने सिंदूरदान वाले मामले पर कहा कि लगातार आपलोगों की ओर से पूछा जाता था, लेकिन इस बार भी इस तरह का मामला सामने आया, जिसे पुनः सिंदूरदान करा उनकी शादी संपन्न कराई गई।

 मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना

Image Source : INDIATV
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना

मुख्य विकास अधिकारी ने भी इस मामले को स्वीकार किया और बताया कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर सिंदूरदान कराया गया और सभी ब्लॉकों के वीडियो, एडीओ पंचायत को निर्देश दिया गया है कि सभी लड़कियों को चेक करें कि उनका सिंदूरदान हुआ है या नहीं, यदि नहीं हुआ है तो उनको मिलने वाली सुविधाएं रोक दी जाए।

- अनिल कुमार की रिपोर्ट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement