Wednesday, November 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. जब सीएम योगी आदित्यनाथ ने खींचा श्रीराम का रथ, देखें भावुक करने वाला Video

जब सीएम योगी आदित्यनाथ ने खींचा श्रीराम का रथ, देखें भावुक करने वाला Video

दिवाली के पूर्व संध्या पर सीएम योगी ने प्रभु श्रीराम एवं माता सीता जी के स्वरूपों का अयोध्या धाम आगमन पर स्वागत व अभिनंदन किया है। इस दौरान सीएम योगी ने श्रीराम का रथ भी खींचा।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Updated on: October 30, 2024 18:22 IST
सीएम योगी अयोध्या में।- India TV Hindi
Image Source : X (@UPCM) सीएम योगी अयोध्या में।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को भव्य दीपोत्सव समारोह से पहले अयोध्या पहुंचे श्री राम, सीता और लक्ष्मण का स्वागत किया। श्री राम के सीता और लक्ष्मण हनुमान और अन्य लोगों के साथ 'पुष्पक विमान' (हेलीकॉप्टर) से अयोध्या पहुंचने पर सीएम योगी ने उनका अभिवंदन किया। इसके बाद सीएम योगी ने श्रीराम के रथ को भी खींचा।

सीएम योगी ने खींचा रथ

अयोध्या दीपोत्सव में एक क्षण ऐसा भी आया जब लोग दृश्य देखकर भाव विभोर हो गए। पुष्पक विमान से उतरकर भगवान श्रीराम ,लक्ष्मण व सीता जी राम दरबार तक आने के लिए रथ पर सवार हुए, तो इस रथ को स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खींचा, इसके बाद सहयोग के लिए उनके मंत्रीगण सूर्यप्रताप शाही व उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक भी साथ आ गए। आगे देखिए इसका वीडियो

दीपोत्सव का 8वां संस्करण

रामनगरी अयोध्या में दीपोत्सव का ये 8वां संस्करण है। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह दीप आपके द्वारा जो जलाए जाएंगे, यह केवल दीप नहीं हैं, यह सनातन धर्म का विश्वास है। उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम की पावन नगरी अयोध्या धाम एक बार फिर दिव्य प्रकाश की साक्षी बन रही है। राज्य सरकार ने बुधवार शाम अयोध्या में सरयू के तट पर 28 लाख से ज्यादा दीये प्रज्वलित कर विश्व रिकॉर्ड कायम करने की योजना बनायी है।

सीएम योगी ने राम मंदिर में की पूजा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में पूजा भी की। उनके साथ केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे। सभी नेताओं ने अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर के परिसर में दीये जलाए। बता दें कि जनवरी 2024 में मंदिर में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में पहला दीपोत्सव आयोजन किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- दीपावली के अवसर पर अयोध्या पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, संबोधन में कही ये बातें

VIDEO: अयोध्या के दीपोत्सव कार्यक्रम का सांसद अवधेश प्रसाद को नहीं मिला पास, निमंत्रण भी नहीं आया, खुद दी जानकारी


India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement